अन्यकुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

 रेड क्रॉस समितियों को मजबूत करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का योगदान महत्वपूर्ण- सुरेंद्र शौरी

     बंजार के जीभी में जिला   स्तरीय रेडक्रॉस मेला आयोजित

न्यूज मिशन
कुल्लू 8 मई। रेड क्रॉस समितिओं को मजबूत करने में प्रत्येक व्यक्ति का योगदान जरूरी है। समाज के संभ्रांत वर्ग को रेडक्रॉस में अंशदान के लिए आगे आना चाहिए। यह बात विधायक सुरेंद्र शौरी ने बंजार के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जिभी में विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही।
सुरेंद्र शौरी ने कहा कि पीड़ित मानवता, जरूरतमंदों तथा आपदा प्रभावित लोगों की सहायता में रेडक्रास समितियों का हमेशा योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि जीवन का उद्देश्य समाज के पिछड़े वर्गों, जरूरतमंदो और वंचित लोगों का उत्थान करना तथा उन्हें मुख्यधारा में शामिल करना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बंजार विधानसभा क्षेत्र में तीन करोड़ रुपए से अधिक की राशि जरूरतमंदों, बीमार व पीड़ित लोगों में वितरित की गई है। उन्होंने अपनी ओर से उप-मंडल स्तरीय रेडक्रॉस सोसाइटी बंजार के लिए 51 हजार रुपए का अंशदान भी किया। सुरेंद्र शौरी ने इस अवसर पर 35 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, वाकिंग स्टिक तथा सुनने की मशीनें व अन्य उपकरण भी वितरित किए।
उन्होंने रेडक्रास के मुख्य पैटर्न व उप-पैटर्न को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने जिला में संचालित की जा रही रेडक्रॉस गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस मेलो का आयोजन सभी उपमंडलों में किया जा रहा है जिसका उद्देश्य लोगों को रेडक्रॉस गतिविधियों के बारे में जागरूक करना तथा रेडक्रास सोसाइटी के मजबूतीकरण के लिए कार्य करना है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की आवश्यकता है ताकि मानवता की सेवा में लोग अपना योगदान कर सकें। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस का पैटर्न बनने के लिए 25000 रूपये, उपपैटर्न के लिए 12000 जबकि आजीवन सदस्य बनने के लिए 1000 रुपये का शुल्क अथवा अंशदान लिया जाता है, जिसे जरूरतमंदों व पीड़ित मानवता की सेवा में उपयोग में लाया जाता है। उन्होंने कहा कि हर रोज अनेक लोग आर्थिक सहायता के लिए आते हैं और रेडक्रास अपने इस उद्देश्य की पूर्ति का अच्छे से निर्वहन कर रहा है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस मेले में अनेक प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। रक्तदान तथा स्वास्थ्य जांच मेले के मुख्य अंग है।
उपायुक्त ने कहा अस्पतालों में हर समय रक्त की आवश्यकता रहती है। उन्होंने  लोगों से अपील की है कि वे रक्तदान के लिए आगे आएं। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति 6 महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है। उन्होंने कहा रक्तदान से शरीर को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता बल्कि शरीर में नए रक्त का संचार होता है। रक्तदान के बाद 48 घंटे में रक्त की पूर्ति हो जाती है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा रक्तदान महादान है और आपका दान किया रक्त किसी व्यक्ति की जान बचा सकता है।
रक्तदान शिविर में 30 लोगों ने रक्तदान किया।
स्वास्थ्य जांच शिविर में कुल्लू निजी अस्पताल से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दिव्या, डॉ. ज्योति चंद तथा डॉ अमिता ने उपस्थित अधिकांश महिलाओं व पुरुषों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाईयां वितरित की। स्वास्थ्य मेले में विभिन्न पंचायतों से आए लगभग 200 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।

महिला मंडल सजवाड, पेड़चा तथा सुलहानु ने इस अवसर पर कुलवी नाटी का प्रदर्शन किया।
एसडीएम पीसी आजाद, जिला कल्याण अधिकारी समीर चंद, नगर पंचायत बंजार की अध्यक्ष आशा शर्मा, अध्यक्ष आयोजन समिति रेडक्रॉस बंजार डा. राजकुमार शर्मा, सचिव जिला रेडक्रास सोसाइटी वी. के. मोदगिल, अध्यक्ष बंजार मेला कमेटी लीला देवी, चीफ पैटर्न शारदा कटोच व जंगबीर मियां, सभी नौ उप-पैटर्न, प्रधान तांदी पंचायत परसराम तथा बाहू की प्रधान चंद्रा देवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
.0.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now