एडवेंचर स्पोर्टस में युवा अपने भबिष्य बनाकर बने सशक्त-अभिनाश नेगी
कहा-कुल्लू मनाली में एडवेंचर स्पोर्टस स्वरोजगार की अपार संभावनाए के चलते युवाओं को किया जा रहा सशक्त
राफ्टिंग सेंटर पिरडी में 14 दिवसीय रिवर राफ्टिंग शिविर हुआ संपन
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के अटल बिहारी वाजपेयी मॉट्रेनिंग प्रशिक्षण एवं एलाइंड स्पोर्टस संस्थान पिरडी व कौशल विकास निगम संयुक्त तत्वाधान में 35 युवक युवतियों के लिए 14 दिवसीय रिवर राफ्टिंग का वेसिक कोर्स संपन हुई। जिसके समापन अवसर में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण प्रशिक्षण एवं एलाइड स्पोटर्स संस्थान मनाली के निर्देशक अभिनाशा नेगी और बिशेष अतिथि संयुक्त निर्देशक रमन घरसंगी ने शिरकत की। कौशल विकास निगम के जिला समन्वयक सुनील कुमार ने मुख्यतिथि अभिनाशा नेगी को कुल्लवी शॉल टोपी व स्मृति चिंह भेंट कर स्वागत किया।इस दौरान संस्थान के प्रशिक्षक गिमनार सिंह ने 14 दिवसीय वेसिक रिवर राफ्टिंग का ब्यौरा रखा।इस अवसर पर निर्देशक अभिनाशा नेगी ने सभी प्रशिक्षुओं को बैच लगाकर प्रोत्साहित किया।अटल बिहारी वाजपेयी माऊट्रेनिंग एंव एलाइड स्पोर्टस संस्थान के निदेशक अभिनाश नेगी ने कहाकि राफ्टिंग सैंटर पिरड़ी में रिवर राफ्टिंग गायड को लेकर 35 युवाओं ने 14 दिन का प्रशिक्षण लिया है जिसमें 6 महिलाए भी शामिल है।उन्होंने कहाकि कुल्लू मनाली में एडवेंचर स्पोर्टस की अपार संभावनाए है ऐसे में युवाओं को स्वारोजगार की दिशा में प्रोत्साहन दिया जा रहा है।हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के जिला समन्वयक सुनील कुमार ने कहाकि प्रदेश के युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए फ्री ट्रेनिंग देकर सशक्त बनाया जा रहा है।उन्होंने कहाकि कुल्लू मनाली में एडवेंचर टूरिज्म में स्वरोजगार की अपार संभावनाओं के देखते हुए यहां के स्थानीय 35 युवक युवतियों के लिए 14 दिन का वेसिक रिवर राफ्टिंग कोर्स करवाया गया।उन्होंने कहाकि इसके इलावा मनाली में ट्रेकिंग एंड गायड और सर्च एंड रेस्कयू का कोर्स करवाया जाएगा।उन्होंने कहाकि इस प्रशिक्षण कैंप में 6 महिलाओं ने भाग लिया है।