कुल्लू अस्पताल को मिले तीन स्पैशियलिस्ट डॉक्टर
गोविंद ठाकुर ने किया मुख्यमंत्री का धन्यवाद
न्यूज मिशन
कुल्लू, 05 मई।
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में हिमाचल सरकार ने तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने अस्पताल में डाक्टरों की नियुक्ति के लिये मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार जताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से चिकित्सकों की तैनाती के संबंध में मुलाकात की और जरूरी तौर पर कुछ विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने गोविंद ठाकुर के आग्रह को स्वीकार करते हुए तुरंत जिला अस्पताल के लिये तीन डाक्टरों के आदेश जारी कर दिये।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य उपचार सुविधाएं प्रदान करने के लिये कृतसंकल्प है। लोगों को उनके घर द्वार के समीप उपचार सुविधाएं मुहैया हो इसके लिये पिछले सवा चार सालों के दौरान दर्जनों अस्पतालों को अपग्रेड किया गया है और बहुत से स्वास्थ्य केन्द्र नये खोले गए हैं।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में नियुक्त नये डाक्टरों में डॉ. तेंजिन छोमो तेंगा एमडी प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. नेहा वर्मा एमडी मेडिसिन तथा डॉ. परवीण कुमार एमडी रेडियो डायग्नोसिस शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में अब विशेषज्ञ सेवाएं सुचारू रूप से संचालित होंगी और लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल कुल्लू ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में पिछले सवा चार सालों में बेहतर प्रदर्शन किया है। कोविड-19 के संकट में अस्पताल में मरीजों के लिये अव्वल दर्जे की उपचार सेवाएं प्रदान करके एक मिसाल स्थापित की। इसके लिये उन्होंने चिकित्सकों को भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में घुटने व हिप्प ट्रांसप्लांट जैसी बड़ी सर्जरी अनेक मामलों में की गई। इस प्रकार की सर्जरी बड़े व चुनिंदा अस्पतालों में ही हो पाती है