मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में फिर बनेगी भाजपा सरकार -मोहन भारती
कहा- सवा चार सालों में केद्र व प्रदेश सरकार सैंकड़ो जनकल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग को मिला लाभ
9 मई को राज्यसभा सासंद डॉ. सिकंदर का होगा कुल्लू में भव्य स्वागत: मोहन भारती
न्यूज मिशन
कुल्लू
भाजपा सरकार ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर संगठन से लेकर विभिन्न मोर्चा के पदाधिकारियों को मैदान में उतारा है और प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने राज्यसभा सासंद डाक्टर सिकंदर कुमार का विभिन्न जिला में दौरा चल रहा है ऐसे में राज्यसभा सासंद डाक्टर सिकंदर कुमार 9 मई को कुल्लू में आएगें जिसको लेकर जिला कुल्लू के आनी, निरमंड, बंजार, मनाली और कुल्लू से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे। यह जानकारी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला कुल्लू के अध्यक्ष मोहन भारती ने दी।उन्होंने कहाकि अनुसूचित जाति मोर्चा कुल्लू के कॉलेज गेट के पास भव्य स्वागत करेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि पिछली बार विधानसभा चुनावों में एससी वर्ग के लोगों का बड़ी संख्या में मत भाजपा को पड़ा है और इस बार भी मोर्चा एससी वर्ग के मतदाताओं को भाजपा के साथ जोड़ने का प्रयास कर रहा है। क्योंकि भाजपा ने ही एससी वर्ग के लोगों को मान सम्मान दिया है। संगठन के साथ साथ सरकार में भी एससी वर्ग के लोगों को अच्छे पदों से नवाजा गया है। जिसका एससी मोर्चा आम जनता तक प्रचार कर रही है ताकि लोग भाजपा के साथ जुडे़ और प्रदेश में फिर से भाजपा की जयराम सरकार रिपीट हो।इस मौके पर उन्होंने आम आदमी पार्टी को लेकर भी कहा कि इस पार्टी का प्रदेश में कोई बजूद नहीं है और आम आदमी पार्टी बिना जड़ों वाला एक पौधा है जो ज्यादा देर तक खड़ा नहीं रह पाएगा और कांग्रेस का तो प्रदेश में पहले ही हाल बुरा है। इस मौके पर उनके साथ एससी मोर्चा के जिला महामंत्री नेस राम, परस राम, डावे राम सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।