युवाओं को खेलों में बढ़ाबा देने के लिए नगर परिषद कुल्लू पीपल मेल मंच् देकर कर रही प्रोत्साहन-गोपाल कृष्ण मंहत
कहा - नगर परिषद कुल्ल में युवाओं ऑपन जिम बनाकर दी जाएगी सुविधा
युवाओं को खेलों में बढ़ाबा देने के लिए नगर परिषद कुल्लू पीपल मेल मंच् देकर कर रही प्रोत्साहन-गोपाल कृष्ण मंहत
कहा – नगर परिषद कुल्ल में युवाओं ऑपन जिम बनाकर दी जाएगी सुविधा
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू मुख्यालय ऐतिहासिक ढालपुर मैदान 3 दिवसीय वसंतोत्सव पीपल जातर मेले के दूसरे दिन ढालपुर रथमैदान में जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता और बॉस्केट बॉल प्र्रतियोगिता शुभारंभ नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने किया इस मौके पर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।जिसमें सैकड़ो खिलाड़ी भाग ले रहे है ।कुल्लू जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने कहाकि पीपल जातर मेले के उपलक्ष्य पर 2 दिवसीय जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें विभिन्न वेट केटेगिरी में 80 खिलाडी भाग लिया है।उन्होंने कहाकि नगर परिषद की तरफ से खिलाड़ियों का रहने व खाने पीने का उचित प्रबंध किया है।इस प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने शुभारंभ किया है।उन्होंने कहाकि इस प्रतियोगिता 4 बर्ष 10 के बच्चों और 29 किलो से 90 किलो तक के युवा खिलाड़ी भाग ले रहे है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न वेट कैटेगिरी में विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्त्री पत्र भेंट किए जाएगें । उन्होंने कहाकि प्रतियोगिता के समापन पर डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग करेंगे।उन्होंने कहाकि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।उन्होंने कहाकि खेलों इंडिया कर्नाटक में कुल्लू जिला के भुंतर के सक्षम ने गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने कहाकि सक्षम ने कुल्लू जिला का ही नहीं हिमाचल प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने कहाकि बॉक्सिंग एसोसिएशन की तरफ से पीपल जातर मेले में जिला स्तरीय बॉक्सिंग चैम्पियनशीप आयोजित की है।उन्होंने कहाकि कोरोना काल में 2 साल से खेल गतिविधियां नहीं हा पाई है ऐसे में नगर परिषद की तरफ से महिलाओं रस्साकस्सी,चैस,बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने कहाकि नगर परिषद की तरफ से युवाओं के लिए खेलकूद गतिविधियों में प्रोत्साहन देने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है ताकि आने बाले समय में युवा खेलों में आगे बढ़े