गोविंद ठाकुर 30 को करेंगे तीन दिवसीय पीपल जातर मेले का समापन
बबेली-माछंग तथा मेहा-डमचीन सड़कों का करेंगे शिलान्यास
कुल्लू 29 अप्रैल।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 30 अप्रैल को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पीपल जातर मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद 2 से 5 मई तक वह मनाली विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे और अनेक विकास योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।गोंिवंद ठाकुर दो मई को प्रातः 11 बजे कन्याल गांव से मनाली के लिये बस सेवा की शुरूआत करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2 बजे अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान में कुल्लू प्रशासन के साथ बैठक करेंगे। वह 3 मई को प्रातः 11 बजे बबेली-माछंग सड़क का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद डेढ़ बजे जिंदौड़ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का शुभारंभ करने के उपरांत जनसभा को भी संबोधित करेंगे। चार मई को वह प्रातः 11 बजे मेहा-डमचीन सड़क का भूमि पूजन करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।
शिक्षा मंत्री के साथ भाजपा मण्डल के पदाधिकारी, पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहेंगे