हिमाचल एकता मंच ने वेस्ट बंगाल के कोलकता में नवाजे विजेता
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
हिमाचल एकता मंच द्वारा वेस्ट बंगाल के कोलकाता में ऑनलाइन फोटो कम्पटीशन के विजेता पूर्व सैनिक शांति शारूप शर्मा को सम्मानित किया । साथ ही प्रदेश संयोजक वेस्ट बंगाल देबासिस चक्रबर्ती साथ ही प्रदीप चक्रबर्ती को मंच की तरफ से हिमाचली टोपी सर्टिफिकेट मैडल दे कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मंच के चैयरमेन दीप लाल भारद्वाज साथ ही जिला कुल्लू से सहसचिव सोनिया ठाकुर मंच के सदस्य अजय ठाकुर उपस्तित रहे । चैयरमेन दीप लाल भारद्वाज ने बताया कि कोरोना के समय फोटो कम्पटीशन की ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाई गई थी जिसमे पूरे भारत से लगभग 5000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था । जिसमे कोलकाता से पूर्व सैनिक शांति शारूप शर्मा विजेता रहे थे । उन्हें आज मंच की तरफ से सम्मानित किया गया है । साथ ही वेस्ट बंगाल से मंच टीम के संयोजक देबासिस चक्रबर्ती साथ ही प्रदीप चक्रबर्ती को भी मंच की तरफ से हिमाचली टोपी सर्टिफिकेट और मैडल दे कर सम्मानित किया गया । उन्होंने कहा कि मंच जल्द ही वेस्ट बंगाल में कोरोना योद्धाओ को सम्मानित करेगा ।