मनाली चचोगा मर्डर केस में पुलिस महानिदेशक ने पहचान बताने बाले को 1 लाख रूपये ईनाम की घोषणा- गुरदेव शर्मा
कहा- पुलिस की एसआईटी टीम ने 1638 लोगों की पुछताछ
मनाली के चचोगा में 6 अपैल को मिला था अज्ञात महिला का शव
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के मनाली उपमंडल के चचोगा गांव में 6 अपैल को नाले में मिली अज्ञात मृत महिला के मामले मे पुलिस महानिदेशक संजय कूँडू ने मृत महिला की पहचान बताने बाले को 1 लाख रूपये ईनाम की घोषणा की है। महिला के मर्डर मामले में पुलिसकी एसआईटी टीम गहनता से छानवीन र रही है।
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहाकि 6 अपैल को मनाली के चचोगा गांव में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था जिसके बाद पुलिस की टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने कहाकि मृत महिला का पोस्टमार्टम सुंदरनगर मेडिकल कॉलेज में करवाया गया है और इसके इलावा फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है और साक्ष्य जुटाए है। उन्होंने कहकि पुलिस महानिदेशक ने डीआईजी सेंटर रैंज की अध्यक्षता में एसआइटी का गठन किया है। इस केस की एसआईटी गहनता से जांच कर रही है।उन्होंने कहाकि अभी तक मृत महिला की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस महानिदेशक संजय कूंडू ने इस केस में महिला की पहचान और अपराधी की पहचान बताने बाले को 1 लाख रूपये का ईनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहाकि इस मामले एसआईटी टीम ने 1638 लोगों से पुछताछ की है और 7 से अधिक स्थानों में लगे सीसीटीवी की फूटेज की जांच पड़ताल की जा रही है।उन्होंने कहाकि इस मामले टक्निकल डंप डाटा भी खंगाला जा रहा है।