भूतनाथ पुल प्रदेश की भाजपा सरकार को भूतकाल में ले जाएगा- सुंदर सिंह ठाकुर
कहा-भूतनाथ पुल की कलसटेंसी पर प्रदेश सरकार ने ढाई करोड़ रूपये व 4 साल किए बर्बाद
कुल्लू जिला में कांग्रेस ने निकाली 10 करोड़ रूपये से निर्माणाधीन भूतनाथ की शव यात्रा
न्यूज मिशन
कुल्लू
प्रदेश सरकार के खिलाफ विपक्ष लगातार हमलावर है प्रदेश सरकार की नाकामियों को उजगार करने के लिए कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन व रैली का आयोजन कर रही है। ऐसे में कुल्ल् जिला मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी ने पिछले 4 सालों से श्रतिग्र्र्रस्त भूतनाथ वैली की रिपेरयिंग न होने पर शव यात्रा निकाली। इस दौरान रामशिला हनुमान मंदिर से आखाड़ा बाजार से होते हुए भूतनाथ वैली ब्रिज तक धरना प्रदर्शन रोष रैली की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं विधायक सुंदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में कांग्र्रेस पार्टी ने रोष रैली निकालकर सैंकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ने प्रदेश की जय राम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान दर्जनों कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।
-कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने कहाकि प्रदेश की भाजपा सरकार की नियत साफ नहीं है। कुल्लू जिला में पिछले 4 सालों से भूतनाथ वैली ब्रिज श्रतिग्रस्त होने से आवाजाही बंद है। ऐसे में इस पुल 7 सौ लोग धरना प्रदर्शन कर रहे है जिसमें 10 टन के आसपास का बजन है। ऐसे में यह पुल धड़ाम नहीं हो सकता है और सरकार प्रशासन अगर चाहते तो इस पुल पर पुलिस पोस्ट लगाकर कंट्रोल में ट्रैफिक मैनजमेंट किया जा सकता था।उन्होंने कहाकि बेशक पुल किसी भी सरकार में बना हो लेकिन मौजूदा सरकार जिम्मेबारी थी कि वो इसमें जांच करवाती लेकिन मौजूदा सरकार में कुछ उन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बचाना है।उन्होंने कहाकि बर्तमान सरकार की जिम्मेबारी की इस पुल की जांच के लिए विजिलेंस, सीबीआई की जांच करवा कर दूध का दूध पानी का पानी करवाती।उन्होंने कहाकि कौन अधिकारियों की बजह से यह श्रतिग्रस्त हुआ है। ऐसे में भूतनाथ वैली ब्रिज का मुर्दा फूंका है।यह मुद्दा कांग्रेस पार्टी नहीं उठाएगी।उन्होंने कहाकि भूतनाथ पुल के रिपेयरिंग के सरकार ने ढाई करोड़ रूपये कलसटेंसी के लिए ढाई करोड़ रूपये बर्वाद किए।उन्होंने कहाकि पहले सरकार ने भूतनाथ की हत्या की और उसके बाद कल्सटेंसी के नाम पर ढाई करोड़ रूपये खाए।उसके बाद भूतनाथ को पिलर लगाकर रिपेयर किया जाएगा।उन्होंने कहाकि 4 सालों से कुल्लू की जनता परेशानियों को सामना करना पड़ा। सरकार के 4 सालों के कारनामे पर जनता त्रस्त है ऐसे में यह भूतनाथ ही प्रदेश की सरकार को भूतकाल में ले जाएगा।



