शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने प्रदेशवासियों को हिमाचल दिवस की बधाई
कहा प्रदेश मे साक्षरता 90 प्रतिशत पहुंची
न्यूज मिशन
कुल्लू
शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने हिमाचल दिवस की प्रदेशवासियों को बधाई दी है। गौलतलब है कि जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह का आयोजन कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में प्रातः 11 बजे किया जाएगा। इस अवसर पद शानदार मार्च पास्ट तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह चंबा में मनाया जा रहा है जहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ध्वजारोहण करेंगे।
अपने बधाई संदेश में शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश वासियों के लिये यह दिवस खास मायने रखता है। हम इस दिन यह आंकलन कर पाते हैं कि हिमाचल जब बना तो उस समय हम कहां थे, और आज कहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हर क्षेत्र में तेजी के साथ विकास हुआ है। साक्षरता दर मौजूदा समय में 90 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है। प्रति व्यक्ति आय दो लाख का बड़ा आंकड़ा पार कर चुकी है। प्रदेश में 40 हजार किलोमीटर से अधिक लंबी सड़कों का नेटवर्क है। सरकार की अनेकों नई योजनाओं से समाज का प्रत्येक व्यक्ति लाभान्वित हो रहा है।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश को विकास की उंचाईयों तक ले जाने में प्रत्येक प्रदेशवासी का योगदान है। हम एक विकसित राज्य की ओर बढ़ रहे हैं और सभी को मिलकर इस लक्ष्य को साकार बनाना है। उन्होंने जिलावासियों से हिमाचल दिवस समारोह का हिस्सा बनने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अवसर हम सभी के लिये गौरवान्वित करने वाले होते हैं।