कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
राष्ट्रीय राजमार्ग 3 में तलोगी के पास बाईक हुई दुर्घटनाग्रस्त 1 युवक की मौत 1 युवक घायल
मृतक की पहचान17 वर्षीय शुभम चलाह लगघाटी निवासी और 21 वर्षीय सुनील कडिंगचा लगघाटी निवासी घायल हुआ
राष्ट्रीय राजमार्ग 3 में तलोगी के पास बाईक हुई स्किड 1 युवक की मौत 1 युवक घायल
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय के करीब 6 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 3 में तलोगी के पास बाइक स्किड होने से दुर्घटनाग्रस्त हुई। जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि एक युवक इस घटना में घायल हुआ है हादसे के बाद आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी जिसके बाद घायल व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू इलाज के लिए पहुंचाया वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। स्थानीय निवासी दिगंबर सिंह राणा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 3 में तलोगी के समीप बाइक स्किड होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।जिसमें सवार दो व्यक्तियों में से एक युवक की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई है जबकि दूसरे व्यक्ति के बाएं पैर में गंभीर चोट आने से घायल हुआ है उन्होंने कहा मृतक की पहचान17 वर्षीय शुभम चलाह लगघाटी निवासी के रूप में हुई है जबकि 21 वर्षीय सुनील कडिंगचा लगघाटी निवासी घायल हुआ है उन्होंने कहा कि हादसे के बाद लोग सड़क पर तमाशा देख रहे थे ऐसे में किसी भी व्यक्ति ने उनकी सहायता नहीं की उन्होंने कहा कि दुर्घटना के समय लोग मोबाईल से वीडियो फ़ोटो बना रहे थे। लेकिन किसी ने इनकी सहायता नहीं की और वो भी भुंतर से कुल्लू आ रहे रहे और घटना स्थल पर पहुँचकर 108 एंबुलेंस को फोन कर सूचना दी जिसके बाद 108 एंबुलेंस में घायल को बिठाकर क्षेत्रीय स्थल कुल्लू के लिए एंबुलेंस में रवाना किया।