शास्त्री अभ्यार्थियों को भर्ती परीक्षा पास करने के 5 माह बाद भी नहीं मिली नियुक्ति
मानसिक तनाव के चलते शास्त्री अभ्यार्थियों ने सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
प्रदेश सरकार शिक्षा को लेकर कितनी गंभीर है इस बात का पता शिक्षकों की भर्ती में लेट लतीफी हो रही है।लाखों बेरोजगार युवा रोजगार के लिए सरकार की तरफ नजरें टिकाए है लेकिन सरकार है कि भर्ती परीक्षा पास करने के कई महीनों बाद भी संजीदगी नहीं दिखा रही है।आर एंड़ पी नियमों के तहत बीते 2019-20 की प्रस्तावित शास्त्री भर्ती परीक्षा 20 दिसंबर 2020 को हुई थी। जिसके अन्तिम को घोषित हुए परिणाम 4 माह होने को आए है, लेकिन अभी तक चयनित 582 शास्त्री अभ्यार्थियों को नियुक्ति नहीं मिली है। पिछ्ले तीन महिनों से इस विषय को लेकर सभी 582 चयनित शास्त्री अभ्यार्थी मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री को लगातार ज्ञापन सौंप रहे है,ं। बावजूद इसके अभी तक भर्ती प्रक्रिया को सरकार ने हरी झंडी नहीं दिखाई है। समय पर नियुक्ति न मिलने के कारण सभी चयनित अभ्यार्थी वेरोजगार भटक रहे हैं। उधर परिवार सहित इन्हे मानसिक तनाव से जूझना पड रहा है। 8-10 वर्षों की मेहनत के बाद परीक्षा में उत्तीर्ण होकर भी अभी तक नियुक्ति न मिलने के कारण घर से बाहर निकलने में भी शर्म महसूस कर रहे हैं।बहीं हीरा लाल, पंकज, राजकुमार, सतपाल, किरण, सोनम, आशा, आशिष, सतीश ,सोनिया, रवि ,कृष्णा, मीरा, कौशल्या, रुपेन्द्र, मीनाक्षी, वीना, भास्कर, गिरिराम सहित अन्य अभ्यार्थियों ने जारी व्यान में कहा की सरकार अप्रैल माह के आरंभ में नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ कर जीवन जीने की आशा जगाएं। अगर अभी भी हमारी नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ नहीं होती है तो हमें नियुक्ति के साथ साथ जीने की आस भी छोड देनी पड़ेगी।इसी नियुक्ति पर ही हमारे घर परिवार का भविष्य टीका हुआ है।