कुल्लू कार्निवल के मंच पर पहाड़ी कलाकारों ने बिखेरी संस्कृति की महक
विधायक बंजार सुरेंद्र शौरी ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
कुल्लू
कुल्लू जिला के अटल सदन में बुधवार को कुल्लू कार्निवाल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ।इस अवसर पर बजांर के विधायक सुरेन्द्र शौरी ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। एडीएम ने मुख्यतिथि को कुल्लवी टोपी व मफलरा देकर सम्मानित किया।कुल्लू कार्निवल की तीसरी संध्या में स्टार संध्या शिमला के लोक गायक नरेंद्र रंजन के नाम रही। उनके मंच संभालते ही दर्शकों ने तालियां बजाई। उन्होंने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से दर्शकों नाचने को मजबूर हो गए। उन्होंने मेरी रेशमा बांकी छोड़िए, रम पिणी बोतल पर गीतों से दर्शकों का मनोरंजन किया। वहीं एक्टिव मोनाल कल्चर एसोसिएशन द्वारा नाटक का मंचन किया। जिसमें दर्शकों को मोनाल कल्चर ने खूब हंसाया है। इस तीसरी संध्या में लोक वाद्य दल लाहौल-स्पीति के वाद्य यंत्र की प्रस्तुति शानदार रही है। इसे देखने के लिए हर कोई दर्शक उत्सुक है। यू ट्यूबर मंडी ने दर्शकों का मनोरंजन कर खूब वाहवाही लूटी है जबकि वंशिका युवा सांस्कृतिक दल कांगड़ा ने अपनी प्रस्तुति देकर धमाल मचाया और दर्शकों की तालियां बजाने पर विवश कर दिया। इसके बाद चंबा की रोशन पार्टी का मुसाधा गायन हुआ है। इस अवसर पर उपायुक्त आशुतोष गर्ग, पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
वहीें लाहौल से आए हरी ने बताया कि जो जिला प्रशासन व सरकार के द्वारा ये कार्यक्रम का आयोजन किया हैं इससे हमारेी संस्कृति को और मजबूती मिलती है। और हमें अपनी संस्कृति ोि दिखाने अवसर प्रदान किया है। लाईव सूर संस्था के द्वारा ये कार्यक्रम प्रस्तुत किया किया है। चंवा से आए रोशन ने बताया कि कि हमारी संस्कृति को बढावा दे रहे है। जिसे युवा को वर्ग को संस्कृति जानेने का मौका मिलेगा।जिससे हमारी संस्कृति आगे बढ़ रही है। ये कार्यक्रम हर जिले में होना चाहिए। सभी को अपनी संस्कृति दिखाने का