पीएचडी के लिए छात्रों को प्रतिमाह 3 हजार रूपये की स्कॉलशिप -गोविंद सिंह ठाकुर
कहा- कुल्लू महाविद्यालय में एमटीए,एम हिंदी संस्कृत और हरीपुर महाविद्यालय में एमकॉम,वैचलर ऑफ टूरिज्म, फिजिकल एजुकेशन की कक्षाए होगी प्रारंभ
पीएचडी के लिए छात्रों को प्रतिमाह 3 हजार रूपये की स्कॉलशिप -गोविंद सिंह ठाकुर
कहा- कुल्लू महाविद्यालय में एमटीए,एम हिंदी संस्कृत और हरीपुर महाविद्यालय में एमकॉम,वैचलर ऑफ टूरिज्म, फिजिकल एजुकेशन की कक्षाए होगी प्रारंभ
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यमंत्री में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू महाविद्यालय के बार्षिक समारोह में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल व एसएमसी के पदाधिकारियों व शिक्षको ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने दीप प्रज्जवलित कर बार्षिक समारोह का शुंभारंभ किया इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को कुल्लवी शॉल टोपी व स्मृति चिंह भेट कर संमानित किया।इस अवसर पर छात्र छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तत किया। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर पढ़ाई, खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृठ छात्र छात्रों को संमानित किया।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहाकि कोरोना काल में दो बर्षो से स्कूल कॉलेजों में बार्षिक समारोह का आयोजन नहीं कर पाए थे।उन्होंने कहाकि कोरोना समाप्त हो गए है ऐसे में कुल्लू महाविद्यालय में भव्य बार्षिक समारोह में उत्कृष्ठ छात्रों को दो बर्षो के पुरस्कार दिए गए है।उन्होंने कहाकि प्रदेश सरकार ने बजट में शिक्षा के लिए 8436 करोड़ रूपये का प्राबंधान किया है जिसके तहत उच्च शिक्षा के लिए पीएचडी के लिए छात्रों की रजिष्ट्रेशन के बाद प्रतिमाह 3 हजार रूपये की स्कॉलशिप दी जाएगी। उन्होंने कहाकि प्रदेश में दूसरा विश्वविद्यालय मंडी में स्थापित करने की मंजूरी दी है और 1 अपैल से मंडी में कक्षाए शुरू की जाएगी और कुल्लू जिला में शिक्षा का ढांचा मजबूत करने के लिए महाविद्यालय में इंफ्रास्टक्चर बढ़ाया है ऐसे में कुल्लू महाविद्यालय में एमटीए,एम हिंदी संस्कृत और हरीपुर महाविद्यालय में एमकॉम,वैचलर ऑफ टूरिज्म, फिजिकल एजुकेशन की कक्षाए प्रारंभ होगी।उन्होंने कहाकि स्कूल कॉलेजों में शिक्षा में गुणबत्ता लाने के लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है।