मौहल के समीप व्यास नदी मे कूदा व्यक्ति,अबू ने जान जोखिम में डालकर बचाई जान
रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरडी की टीम ने निकाला व्यास नदी से बाहर
अग्निशमन विभाग व पुलिस विभाग की टीम ने भी रेस्कयू के लिए किया सहयोग
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर मौहल के समीप दोपहर करीब 2 बजे के समस एक व्यक्ति ने व्यास नदी में छलांग लगाई जिसके बाद आसपास के लोगों ने व्यक्ति को कूदते हुए देखा । स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस स्टेशन भुंतर और अग्निशमन विभाग को दी। इस दौरान एक युवक ने व्यास नदी में तैर कर जान जोखिम में डालकर युवक को कूछ दूर पर व्यास नदी के बीच वेकर में पकड़कर रखा इस दौरान राफ्टिंग सेंटर पिरडी के इंचार्ज गिमनर सिंह,विकास शर्मा व नानक भी राफ्ट लेकर पहुंचे और व्यक्ति को सकुशल रेस्कयू के बाहर निकाला। इस दौरान भुंतर पुलिस की टीम व अग्निशमन विभाग की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और रेस्कयू क्व लिए सहयोग किया। रेस्कयू के बाद व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए तेगुबेहड़ अस्पताल पहुंचाया जहां पर घायल व्यक्ति का ईलाज चल रहा है। व्यक्ति की पहचान ललित कुमार नारायण पुत्र स्वर्गीय अमर चंद अप्पर मौहल निवासी के रूप में हुई है। जो बताया जा रहा है कि डीसी ऑफिस कुल्लू में कार्यरत है।पुलिस मामले में छानवीन कर रही है।एसएचओ भुंतर सुनील सांख्यान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि 1 व्यक्ति व्यास नदी में छलांग लगाई है। जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर राफ्टिंग ऑप्ररेटरों की मदद से रेस्कयू किया है।उन्होंन कहाकि फिहलाल व्यक्ति बयान देने के हालात में नहीं है। पुलिस व्यक्ति से बयान में पुछताछ करेंगी कि उसने यह कदम क्यों उठाया इसकी छानवीन की जा रही है।