11वीं राष्ट्रीय आईस हाॅकी चैम्पियनशिप की ट्रॉफी पर आईटीबीपी ने किया कब्जा
कैबिनेट मंत्री डा राम लाल मारकंडा ने विजेताओं, उपविजेता खिलाड़ियों को किया संमानित
न्यूज मिशन
11वीं राष्ट्रीय आईस हाॅकी चैम्पियनशिप पुरूष वर्ग 2022 का समापन रविवार को आईस हाॅकी रिंक काजा में हुआ। इस समापन समारोह में तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, जनजातीय विकास और जन शिकायत निवारण मंत्री डा राम लाल मारकंडा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में हार जीत चली रहती है। लेकिन खेल को खेल भावना से ही खेला गया है, जो टीम इस बार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए है। वे प्रण ले कई आगामी खेलों में विजय परचम लहराएंगे। विजेता आईटीबीपी और उप विजेता आर्मी की टीमों के खिलाड़ियों शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि लदाख के बाद स्पिति को आईस हाॅकी का हब बनाएंगे। यहां पर 37 लाख रूपए की लागत से विदेश से डेशबोर्ड लगावाएं गए है। आईस हाॅकी एसोसियेशन से आग्रह कि भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन के आयोजन में स्पिति को प्राथमिकता देते रहे। हम यहां पर हाई एल्टीटयूड स्पोर्टस सेंटर और इंडोर आइस हाॅकी रिंक बनाने जा रहे है। जिसमें हाॅस्टल की सुविधा भी होगी। उन्होंने घोषणा कि जल्द ही रिंक को पक्का किया जाएगा और छत लगाने का कार्य सबसे पहले होगा ताकि बर्फबारी के दौरान भी रिंक बर्फ से न भरें। इसके अलावा जल्द ही रिंक के चारों तरफ स्टेडियम बनाया जाएगा। प्रदेश सरकार के प्रयास से काजा में 22 खिलाड़ियों और कोच के लिए 26 लाख रूपए की किट मुहैया करवाई गई है।
हिमाचल कौशल विकास निगम के तहत स्पिति के युवाओं को टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्पिति के युवाओं स्कींग को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 2009-10 में तत्कालिक मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के स्पिति राफटिंग करने की अनुमति मिली थी। अब यहां फिर से राफटिंग शुरू की जाएगी। स्पिति में कई वर्ष पुरानी एअर स्ट्रीप की चर्चा थी। लेकिन हमने भूमि चयन कर लिया है और प्रयासरत है कि इसी वर्ष भूमि का अधिग्रहण संभव हो सके। ताकि पर्यटक और खिलाड़ी हवाई सुविधा के माध्यम से यहां पर पहुंच सके। उन्होंने काजा यूथ क्लब के सदस्यों को आईस हाॅकी में अग्रिम भूमिका निभाने के लिए काजा से परांगला दर्रा होते हुए लदाख तक भ्रमण दल भेजा जाएगा। रंगरिक और किब्बर महिला मंडल को सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश करने के लिए दस दस हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। समोराह में एडीएसी अभिषेक वर्मा ने मुख्यातिथि को थंका पेटिंग और भगवान बुद्ध की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। वहीं एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने आईस हाॅकी एसोसियेशन आफ इंडिया के महासचिव हरजींद्र सिंह जींदी को सम्मानित किया। एडीसी अभिषेक वर्मा, एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा, टीएसी सदस्य राजेंद्र बौद्ध, पालजोर को आईस हाॅकी एसोसियेशन आफ लाहुल स्पिति के सदस्यों ने सम्मानित किया। आईस हाॅकी एसोसियेशन आॅफ इंडिया के महासचिव हरजींद्र सिंह जींदी ने मुख्यातिथि डा राम लाल मारकंडा को एसोसियेशन की टरफ से टोकन देकर सम्मानित किया। इस मौके पर किब्बर और रंगरीक महिला मंडल ने पारंपरिक लोक नृत्य पेश किया।
आईटीबीपी की टीम रही विजेता
11वीं राष्ट्रीय आईस हाॅकी चैम्पियनशि पुरूष वर्ग 2022 का फाइनल मैच आईटीबीपी और आर्मी के टीम में खेला गया। पहले दो हाफ में आईटीबीपी की टीम ने दो गोल दागे जबकि आर्मी की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। वहीं अंतिम हाफ में आर्मी की टीम ने एक गोल किया और मैच में वापिसी करने का प्रयास किया ।लेकिन आइटीबीपी ने फिर एक गोल कर दिया और आर्मी की टीम फिर अंतिम क्षण तक अन्य गोल नहीं कर पाई। आईटीबीपी की टीम ने कुल तीन गोल किए जबकि आर्मी की टीम ने 1 गोल किया। ब्रांज मैडल एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने लदाख की टीम के खिलाड़ियों को पहनाकर सम्मानित किया। वहीं सिल्वर मैडल एडीसी अभिषेक वर्मा ने आर्मी की टीम के खिलाड़ियों को पहनाकर सम्मानित किया। गोल्ड मैडल मुख्यातिथि डा राम लाल मारकंडा ने आईटीबीपी की टीम को पहनाकर सम्मानित किया। विजेता और चैम्पियनशिप ट्राफी महासचिव हरजींद्र सिंह जींदी ने आर्मी की टीम को दी।
65 सोलर लाइट वितरित की
कार्यक्रम में बीपीएल परिवारों से संबध रखने वाले 13 पंचायतों के पात्र 65 लाभार्थियों को सोलर लाइन पैनल सहित दिए गए । मुख्यातिथि डा राम लाल मारकंडा ने सभी लाभार्थियों को सोलर लाइट वितरित किए। हिमउर्जा विभाग की ओर से यह सोलर लाईट मुहैया करवाइ जा रही है।
——————————
काजा में बनेगा अत्याधुनिक जिम सेंटर- डा राम लाल मारकंडा
– युवाओं को नशे से दूर और शरीर फिट करने के मददगार होगा साबित
काजा में जल्द ही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जिम बनाया जाएगा। केबिनट मंत्री परियोजना सलाहाकर समिति की बैठक में इस बारे में घोषणा की है। उन्होंने जिम स्थापित करने के लिए शुरूआती तौर पर पांच लाख रूपए जारी करने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि यहां पर जिम में आधुनिक मशीने लगाई जाएंगी ताकि युवा वर्ग नशे से दूर रहे और अपने शरीर को फिट रखे। इसके अलावा स्पिति में चल रहे विकास कार्यो को तय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए है। अगस्त महीने तक सभी कार्य पूरे करने की दिशा में विभाग करें। उन्होंने कहा कि हर कार्य अनुमानित लागत तैयार होने के बाद ही शुरू हो। चिचिम में बन रहे शहीद सम्मारक में अतिरिक्त राशि मुहैया करवाने के बारे में आश्वासन दिया।खंड कल्याण समिति बैठक केबिनट मंत्री डा राम लाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें 33 लाभार्थियों को स्वर्ण जंयती आश्रय योजना के तहत 2021-22 पात्रों को चयन किया गया। इस मौके पर एडीसी अभिषेक वर्मा, एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा, टीएसी सदस्य और सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।