देवदार के 16 स्लीपर सहित लकड़ी तस्कर गिरफ्तार
वन विभाग की टीम ने जरी में गुप्त सूचना के आधार तस्कर को धर दबोचा
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू ज़िला की मणिकर्ण घाटी में वन कटुए सक्रिय हो गए हैं और जंगलों में हरे भरे पड़े को नुक्सान पहुंचाना शुरू कर दिया है। ऐसे में वन विभाग की टीम ने लकड़ी तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है ताजा मामला मणिकर्ण के जरी रेंज के तहत आने वाले चील मोड़ में वीरवार देर रात करीब 3 बजे वन विभाग की टीम ने एक तस्कर को टैम्पो में 16 देवदार के स्लीपर की तस्करी करते हुए पकड़ा। जानकारी के मुताबिक वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि जरी रेंज के तहत आने वाले जंगलों में अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी हो रही है। इसके बाद आरओ जरी मोहर सिंह की अगुवाई में वनरक्षक तन्मय, दिग्विजय, पम्मी और बीओ लोत राम ने योजना तैयार कर चील मोड़ में नाका लगा दिया। नाके के दौरान वन विभाग की टीम को देखकर चालक वाहन को तेजी से भगाने लगा। टीम ने पीछा कर वाहन को चील मोड़ में पकड़ लिया। टैम्पो को चैक करने पर इसमें 16 देवदार के स्लीपर पाए गए। उधर, मामले को लेकर वन विभाग के डीएफओ ऐश्वर्य राज ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार जंगलों में गश्त कर रही है। वीरवार रात को एक टैम्पो में 16 देवदार के स्लीपरों के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना पुलिस विभाग को दे दी है।