बड़ी खबरलाहुल और स्पीतिहिमाचल प्रदेश
कैप्टन प्रेमजीत रोकपा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट ने निभाया मानवता का फर्ज
12 वर्षीय अजय के ईलाज के लिए की 25,000 रुपये मदद
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के बरदांग गांव के 12 वर्षीय अजय गंभीर दिमागी बीमारी से जूझ रहा है ऐसे में इनकी मदद के लिए कैप्टन प्रेमजीत रोकपा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ने अजय के ईलाज के लिए 25000 रुपये की आर्थिक मदद कर मानवता का मिसाल पेश किया है । गौर रहे यह ट्रस्ट पिछले कई सालों से जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे है । ट्रस्ट की संचालिका फुंचोग डोलमा ने बताया कि उन्होंने अपनी नौकरी से सेवानिवृत्ति के बाद व इससे पूर्व भी जो भी जरूरतमंद उनके आसपास नजर आए उनके मदद के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं और आम जनता से भी अपील किया है कि अजय सुपुत्र हीरा सिंह के इलाज के लिए जो जो भी अपना बेशकीमती योगदान दे सकते हैं वह जरूर दें ताकि जरूरतमंद का समय पर इलाज हो सके ।