हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने दूसरी बार राष्ट्रीय खिताब जीत कर रचा इतिहास
टीम की कैप्टन प्रियंका नेगी ने कहा सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रेलवे की टीम को दी शिकस्त।
प्राचीन धार्मिक स्थल नाहर सिंह मन्दिर में नवाया शीश
बिलासपुर
हिमाचल की सीनियर महिला कबड्डी टीम ने राष्ट्रीय विजेता का खिताब जीता है। हिमाचल की महिला टीम दूसरी बार नैशनल चैम्पियन बनी है। चरखीदादरी-हरियाणा में हुई सीनियर महिला राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में इस खिताब को जीतने के बाद हिमाचल की विजेता महिला टीम मंगलवार को हरियाणा से बिलासपुर पहुंची। विजेता टीम के सभी सदस्यों का हिमाचल एम्चयोर कबड्डी संघ ने बिलासपुर में जोरदार स्वागत किया। एम्चयोर कबड्डी संघ के प्रदेश महासचिव कृष्ण लाल की अगुवाई में संघ के सदस्यों व अन्य कबड्डी प्रेमियों ने टीम के सदस्यों को फूलमालाओं से लाद दिया। ढोल नगाड़ों की आवाज के साथ जलूस की शक्ल में टीम के सदस्यों ने सर्वप्रथम बिलासपुर के नगर देव बाबा नाहर सिंह बजिया के मंदिर धौलरा में माथा टेका व इसके बाद इस टीम के सम्मान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला रौड़ा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी रवि शंकर मुख्यातिथि रहे। उन्होंने टीम के सभी सदस्यों को हिमाचली टोपी भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। उनकी मेहनत में इस खिताब को जीत कर पूरे देश में हिमाचल प्रदेश का मान बढ़ाया है। वहीं बिलासपुर कबड्डी संघ के महासचिव विजय पाल चंदेल ने बताया कि हिमाचल ने इस बार ऐतिहासिक प्रदर्शन किया व इस प्रतियोगिता में हिमाचल की लड़कियों ने 16 मैच खेले। इन सभी मैचों में उन्होंने जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि हिमाचल की टीम ही एक ऐसी टीम है जिसने महिला कबड्डी में सबसे सशक्त टीम रेलवे को 2 बार पटखनी दी है। इससे पहले वर्ष 2017 में हिमाचल की टीम ने राष्ट्रीय चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया था। वहीं एम्चयोर कबड्डी संघ के प्रदेशाध्यक्ष राज कुमार ब्रांगटा ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि बिना भेदभाव से सही तरीके से किए गए टीम के चयन का इस जीत में प्रमुख हाथ है। हिमाचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं लेकिन सही चयन न होने के कारण प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच नहीं पातीं थी।
हिमाचल की इस विजेता टीम ने फाइनल मैच में रेलवे की सशक्त टीम को मात्र दो अंकों से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। हिमाचल ने यह मैच 33-31 अंकों के अंतर से जीता। इससे पूर्व सैमीफाइनल मैच में हिमाचल की कुडिय़ों ने अपने सशक्त प्रतिद्वंद्वी हरियाणा की टीम को 5 अंकों से पराजित किया।बिलासपुर पुलिस विभाग में इंस्पैक्टर के पद पर कार्यरत प्रियंका नेगी ने इस टीम की कप्तानी की वहीं इस टीम में कुल्लू की कविता, महिमा, सिरमौर की पुष्पा राणा, सुषमा व साक्षी शर्मा, बिलासपुर की निधि शर्मा, सोलन की ज्योति, मंडी की साक्षी ठाकुर व भावना, शिमला की ङ्क्षडपल व शालिनी शामिल रहीं। प्रमुख बात यह रही कि इस टीम की कैप्टन प्रियंका, साक्षी शर्मा, सुषमा, शालिनी व निधि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला बिलासपुर की ही छात्रा रहीं हैं व इसी स्कूल के प्रांगण में आज उनका सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुबेर ठाकुर, स्थानीय स्कूल प्रधानाचार्य मनोज कुमार, इस टीम के कोच मेहर सिंह वर्मा, साई कोच पंकज शर्मा, जिला समन्वयक प्रदीप कुमार, तकनीकी कमेटी के जिलाध्यक्ष एवं पुलिस विभाग के कोच ओम प्रकाश वशिष्ठ, प्रैस सचिव बाबू लाल धर्माणी, स्कूल डी.पी.ई. विकास पुंडीर सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे।