प्रदेश सरकार ने सैंज में भव्य बस अड्डा निर्माण के लिए औपचारिकता करवा रही पूरा-सुरेंद्र शौरी
कहा-सैंज में जाम की समस्या का होगा समाधान
विधायक सुरेंद्र शौरी की पहल से सैंज में अस्थाई बस स्टैंड का कार्य आरम्भ, शीघ्र बनेगा भव्य बस अड्डा
सैंज
सैंज घाटी के बहुप्रतिक्षित बस अड्डा के भव्य निर्माण का रास्ता प्रशस्त हो रहा है। विधायक सुरेंद्र शौरी के निर्देशानुसार सोमवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की देखरेख में विभाग की मशीन भूमि समतल करने के लिए निर्धारित स्थान पर कार्य करने पहुँची। जानकारी देते चलें कि रविवार को सैंज में आयोजित युवा सम्मेलन में विधायक शौरी ने बाज़ार में जाम की समस्या को देखते हुए अस्थाई बस स्टैंड की बात कही और दूसरे दिन ही विभाग की मशीन को कार्य स्थल पर भिजवाया। अब सैंज बाजार में सड़क किनारे खड़ी बसों को खुली जगह में खड़े होने की सुविधा मिलेगी और अब बाजार में जाम लगने की परेशानी से निजात मिलेगी।
ज्ञात रहे कि घाटी में बस अड्डा निर्माण की बात पहली बार विधायक सुरेंद्र शौरी ने ही की और उनके प्रयासों के फलस्वरूप ही एफसीए स्वीकृत करवाई और आज उसकी डीपीआर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया के पश्चात् भव्य बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू होगा जोकि विधायक के कार्यकाल का एक और नया ऐतिहासिक बड़ा कार्य होगा।
विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि सैंज में जाम की समस्या को देखते हुए लोगों की सुविधा हेतु बस स्टैंड निर्माण की बात हुई जोकि दशकों पूर्व बनाना चाहिए था किंतु किसी भी पूर्व में किसी भी नेता ने इस बिषय पर विचार तक नहीं किया। उन्होंने कहा कि सैंज में इस समस्या को देखते हुए उन्होंने इसके लिए प्रक्रिया आरम्भ की और एफसीए मंजूरी करवाने के पश्चात् डीपीआर प्रक्रिया शुरू करवाई जोकि शीघ्र ही पूर्ण होने वाली है, इसके उपरांत सैंज में एक भव्य बस अड्डा बनेगा।
कार्यस्थल पर जाकर भाजपा बंजार मण्डल महामंत्री ढाले राम ठाकुर ने अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं सहित मौके का मुआयना किया। साथ ही उपाध्यक्ष शेर सिंह नेगी, प्रवक्ता प्रितम चन्द नेगी, युवा मोर्चा प्रवक्ता डाबे राम राणा, बीडीसी सदस्य तारा चंद राणा, कमलेश शर्मा, रेशमा देवी, प्रधान जोगिंदर सोनी, हीरा मेहता, सीता देवी, खिला देवी, उप प्रधान कैलाश ठाकुर, भगत राम ठाकुर, अजय ठाकुर, रोशन लाल सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता जाहिर की।