कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

विकास खंड कुल्लू पंचायत  वार्ड पार्षद महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र  -राजेन्द्र कुमार

कहा- ऑनलाईन मोबाईल मॉनिट्रेनिंग से पंचायत वार्ड पार्षदों को हो रही दिक्कतें

R_HP_KULLU_308_PANNC0473_PANCHAYAT_MEMBER_ASSCOCATION_KULLU_PKG_TULSI_SCRIPT_14_MARCH

TOPBAND

 

 

सर्वसहमति से चुना जिला कुल्लू वार्ड संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार

कुल्लू

कुल्लू  जिला मुख्यालय में के पंचायत वार्ड पार्षद महासंघ विकास खंड कुल्लू ने नई कार्यकारिणी का गठन किया ।जिसमें सर्व सहमति से वार्ड पार्षद  राजेंद्र कुमार को अध्यक्ष चुना गया, उपाध्यक्ष पद के लिए सरिता देवी को चुना गया। सचिव पद पर सुशीला को चुना गया। सलाहकार राजकुमार, आरती, जय सिंह, जमुना देवी, शांता शर्मा, विमला देवी, यशोदा, मीना देवी को मुख्य सलाहकार के रूप में चुना गया। इस अवसर पर वार्ड सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा। जिसमें ग्राम पंचायतों में मोबाइल मॉनिटरिंग की जा रही है। जिसका वार्ड सदस्य संघ ने कड़ा विरोध करता है, इस मोबाइल मॉनिटरिंग को शीघ्र बंद करने की मांग की है, ग्राम पंचायत में ऑनलाइन हाजरी लगाई जा रही है, जिसका भी बार सचिव संघ ने कड़ा विरोध किया है, उन्होंने मांग की है कि ऑनलाइन हाजरी को बंद किया जाए, साथ ही पहाड़ी राज्य होने के साथ नेटवर्क में दिक्कते होने के कारण मोबाइल मॉनिटरिंग तथा ऑनलाइन हाजरी में दिक्कते आ रही है, जिसमें कई पंचायतों में तो नेटवर्क भी नहीं होता है। वही’ सदस्यों ने भत्ते के रूप में उन्हें बहुत कम मानदेय दिया जाता है, जिसमें अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है ऐसे में बार्ड सदस्यों ने मानदेय भत्ते में बढ़ोतरी की मांग की है कि उन्हें फिक्स बता दिया जाए। जिसको लेकर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा गया। नव निर्वाचित उपाध्यक्ष सरिता ने बताया कि इस प्रकार से महिलाओं को पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण मिला है, जिसमें की महिलाएं ही प्रभावित हो रही है महिलाओं को घर के साथ-साथ पंचायतों की भी जिम्मेदारी होती है, उन्होंने कहा कि ऑनलाइन हाजरी भरने के लिए सहमत नहीं है। उन्होंने बताया कि उन्होंने कहा कि महिलाओं के पास कार्य अधिक होने के कारण कब हाजिरी लगाएंगंे। उन्होंने कहा कि कई महिलाएं तो अनपढ़ है और किसी के पास ना तो एंड्रॉयड फोन है और न ही इसके बारे में कोई जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र होने के साथ यहां पर नेटवर्क की भी समस्या रहती है। जिसको लेकर आज उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भेजा है। अगर सरकार इन मांगों पर सरकार गौर नहीं करती है। तो सरकार के विरुद्ध सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने बताया कि वार्ड सदस्य संघ का गठन किया गया। जिसमें उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि 76 पंचायतों के वार्ड सदस्य अपनी मांगों को लेकर आज इकट्ठे हुए हैं। उन्होने कहा कि वे वार्ड संघ के सदस्यों समस्या को सरकार तक पंहुचाने का भरसक प्रयास करेगें, और संघ के कार्य के लिए खरा उतरने का प्रयास करूगा।  उन्होंने कहा कि मोबाइल मोनेटरी का कड़ा विरोध किया है। और मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम को तुरंत बंद किया। जाए उन्होंने कहा कि जब वार्ड सदस्य हाजिरी लगाएंगे तो तभी उन्हें मानदेय मिलेगा। उन्होंने मांग की है कि उन्हें प्रधान और प्रधानों क तरह फिक्स भता दिया जाए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन हाजिरी का कड़ा विरोध करते हैं और आने वाले समय में अगर सरकार इस इन मांगों पर गौर नहीं करती है तो वे सड़क पर उतरने में कोई गुरेज नहीं करेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now