कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

हिमाचल एकता मंच ने शितला क्लब कटराई को कोरोना योद्धा से नवाजा

शितला क्लब के 25 कोरोना योद्धाओ को कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया सम्मानित

हिमाचल एकता मंच ने शितला क्लब कटराई को कोरोना योद्धा से नवाजा

हिमाचल एकता मंच द्वारा बेटियां फाउंडेशन के सहयोग से जिला कुल्लू की कटराई पंचायत के जटेहड़ गांव में शितला क्लब के 25 कोरोना योद्धाओ को कोरोना योद्धा सेवा सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया । जिसमें समाजसेविका आलमी ठाकुर मुख्य अतिथि राधा रानी बतौर विशेष आतिथि उपस्थित रहे। साथ ही मंच के चैयरमेन दीप लाल भारद्वाज ज़िला कुल्लु मीडिया प्रभारी यशु जसवाल , जतिन उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि विशेष अतिथि द्वारा हरि राम प्रधान , विनोद कुमार उपप्रधान , पूर्ण चंद सचिव , धनपत कोषाध्यक्ष , चमनलाल सलाहकार, किशन चंद दरोगा, भगत राम त्यागी संगठन मंत्री, मान सिंह मोहन लाल, गंगा राम, बिहारी लाल , सेस राम , अमर सिंह, धर्मेंद्र, तारा चंद, भीम चंद, भगत राम, पवन, प्रवीण, वीर चंद, राम चंद, चंदे राम, परस राम, भगत राम, संजय सदस्यों को कोरोना के समय इनके द्वारा दी गयी सेवा के लिए कोरोना योद्धा सेवा सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया गया ।इस अबसर पर शितला क्लब के सलाहकार चमन लाल ने सभी का धन्यबाद किया । साथ ही मुख्य आतिथि आलमी ठाकुर ने कहा कि क्लब इस तरह के कार्यक्रम करते रहे । चैयरमेन दीप लाल भारद्वाज ने कहा कि मंच पूरे प्रदेश में कोरोना योद्धाओ को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित कर रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now