छात्र जीवन में युवा नशे से दूर रहकर पढ़ाई व खेलकूद गतिविधियों में आगे बढ़े – सुंदर सिंह ठाकुर
कहा-ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं युवाओं को सशक्त करने के लिए किए जाएगें हर संभव प्रयास
कुल्लू
कुल्लू. पार्वती वैली छात्र संगठन का वार्षिक समारोह ऐतिहासिक लालचंद प्रार्थी कलाकेंद्र में बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर मुख्यतिथि व शोभला साथी ट्रस्ट के ट्रस्टी डायरेक्टर ईशान ठाकुर और वीडीसी सदस्य प्रवीण ठाकुर बिशेष आतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यतिथि विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पार्वती वैली छात्र संगठन अध्यक्ष विनय ठाकुर ने मुख्यतिथि सुंदर सिंह ठाकुर व बिशेष आतिथियाों को कुल्लवी शाल टोपी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मंच का संचालन लीना ठाकुर ने बेखूवी से निभया । इस समारोह में कुल्लू कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने रंगारंग रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। वार्षिक समारोह में मुख्य आर्कषण लोक गायक राज ठाकुर ने कुल्लवी, पंजावी हिन्दी गाने गाकर छात्रों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने बेलुये बुरा आया जमाना, मेला लागा ढालपुर मैदाना, बेदीये तौगे लागा रेडियो, उन्होंने बुरा लागा तौ घाटी मीनुए, कुल्लू-मनाली लागा मेले आदि कई शानदार कुल्लवी गीतों की प्रस्तुति देकर माहौल को रंगीन बना डाला और छात्र-छात्राओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
वीओ- विधायक सदर कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज युवा कल को भविष्य है, युवाओं को नशे से दूर रहकर पढा़ई व खेलकूद गतिविधियों में बढ़ चढ़ भाग ले ताकि अपना भबिष्य संवार सकें।उन्होंने कहाकि युवाओं को आगे बढ़ने के लिए एडवेंचर स्पोर्टस के साथ अन्य गतिविधियों में आगे बढ़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएगें।उन्होंने कहाकि ग्रामीण क्षेत्रों मं प्रतिभाओं की कमी नहीं है और ऐसे में युवा अपना प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग ले और एक अच्छे नागरिक बनकर देश के लिए अपना योगदान दें।उन्होंने कहाकि बे खुद गांव से निकले है और गांवों में छात्रों को पढ़ाई के लिए कभी कोई कमी नहीं होने देगें।उन्होंने युवाओं से आहवान किया हैं कि वे बिना किसी डर के उनसे मिले और जो उनकी समस्या होगी उसको पुरा करने की कोशिश करेगें। और कहा कि युवाओे को आगे लाने के लिए हर तरह से प्रयास किये जाएगें और गांव के युवाओे फिट रखने के लिए जिम खोलें जाएगें जहां पर युवा फिटनेस में ध्यान देकर स्वस्थ रहे ।



