भाजपा के 4 साल के शासन में प्रदेश का हर वर्ग त्रस्त – सुंदर सिंह ठाकुर
कहा-प्रदेश में तीसरे मोर्चा का अस्तित्व स्थापित करना फिहलाल मुश्किल
विधानसभा चुनावों के लिए वूथ स्तर पर बनाई जा रही रणनीति
न्यूज मिशन
कुल्ल
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक कुल्ल सुंदर सिंह ठाकुर ने 5 राज्यों में कांग्रेस पार्टी हार को लेकर कहा कि उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश,गोवा,मणिपुर व पंजाब की राजनीति कुछ और थी। इसलिए वहां पर नतीजें कांग्रेस पार्टी के विपरित रहे है। उन्होंने कहाकि ऐसा नहीं होगा कि बारिश पंजाब में होगी और छाता हिमाचल प्रदेश में खुलेगा। ऐसा नहीं होगा।उन्होंने कहाकि जिस प्रकार से प्रदेश में भाजपा के 4 सालों में हर वर्ग त्रस्त है और प्रदेश सरकार के सभी कर्मचारी आंदोलन रत है ऐसे में आंगनवाड़ी,आशा वर्कर,शिक्षक वर्ग,ऑऊट सोर्स कर्मचारियों ,करूणा मूल सहित बेरोजगार निराशा में चल रहे है। ऐसे में उपचुनावो में भाजपा के नेता मुर्छित हो गए थे लेकिन 5 राज्यों के चुनावों के बाद प्रदेश में भाजपा को लग रहा है कि कुछ करिश्मा होगा ।उन्होंने कहाकि हिमाचल प्रदेश की स्थिति हमेशा प्रदेश के मुद्दों पर लड़े जाएगें। ऐसे में कांग्रेस पार्टी भी सजक होकर आगे की रणनीति तैयार कर रही है जिसको लेकर वूथ स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की है।उन्होंने कहाकि कांग्रेस पार्टी सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए है। और ऐसे में निष्क्रिय वूथ कमेटियों को सक्रिय किया जा रहा है और ऐसे में बजुर्गो,युवाओं,महिलाओं
को संगठन में जोड़ा जाएगा और बरिष्ठ कांग्रेसजनों को वूथ वूथ में प्रभारी बनाए गए है । जिससे पिछले उपचुनावो में 4 हजार वोटो की लीड विधानसभा से रही थी इसको बरकरार रखते हुए आगे बढ़ाएगें।उन्होंने कहाकि विधायक प्राथमिकता में गांव गांव शहर शहर तक सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं को धरातल पर लोगों को इसका फायदा मिल सके।उन्होंने कहाकि पंजाब में आम आदमी पार्टी को स्थापित करने में 15 साल लगे है 2 दिन पहले पंजाब में आम आदमी की सरकार बनी। ऐसे में हिमाचल प्रदेश में भी कुछ लोगों ने आम आदमी की टोपियां पहननी शुरू कर दी है ऐसे में पहले भी प्रदेश मे तीसरे मोर्चे के स्थापित करने की कोशिश की गई पूर्व मंत्री राम लाल जनता दल ,पंडित सुख राम ने हिकिंवा और महेश्वर सिंह ने हिलोपा का गंठन किया था।लेकिन तीसरे मोर्चा का अस्तित्व नहीं बना पाए । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा कांग्रेस का अपना कैडर है ऐसे में अब हिमाचल में तीसरे मोर्चा अस्तित्व स्थापित नहीं हुआ हैऔर इतना जल्दी हिमाचल में तीसरे मोर्चा अस्तित्व में नहीं आएगा।



