कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला  में नया हैडक्वाटर्र खुलने से 50 हजार कैडिटों प्रति बर्ष दी जाएगी ट्रेनिंग- मनोज खंडूरी

कहा-भुंतर एयरपोर्ट में कैडिटों को जल्द माईक्र्रोलाईट क्राफ्ट उड़ाने का दिया जाएगा प्रशिक्षण

 

प्रदेश के 12 एनसीसी यूनिट में 30 हजार  एनसीसी कैडेटों को किया जा रहा ट्रेंड

एंकर

कुल्लू जिला मुख्यालय के महाविद्यालय में एनसीसी वायु सेना विंग मंडी के बार्षिक  युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर मनोज खंडूरी  ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । इस मौके पर फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन लाल क्रांति सिंह ने ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर मनोज खंडूरी को एनसीसी यूनिट की तरफ से पुष्प गुच्छ भेंट किया। कैडेटों को संस्थागत प्रशिक्षण मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए हिमाचल प्रदेश के एनसीसी  ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर मनोज खंडूरी ने गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली मे भाग लेने वाले कैडेटों को सम्मानित किया ।राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली व प्रधानमंत्री रैली दिल्ली मे  उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मंडी कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थी कैडेट कारपोरल पंकज कुमार, कैडट वारंट ऑफिसर अजय कुमार  व राष्ट्रीय गैलंट्री अवॉर्ड लोगो प्रतिस्पर्धा मे देशभर में तृतीय स्थान अर्जित करने वाले  कैडेट राजकुमार को ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर मनोज खंडूरी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।  इस अवसर पर कुल्लू महाविद्यालय की छात्रा कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर जुबेदा बौद्ध  को  युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम बांग्लादेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर मनोज खंडूरी ने सम्मानित किया एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर मनोज खंडूरी ने हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन  के  अधिकारियों, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर, जेसीओ, जवानों व एनसीसी कैडेटों के  उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की है। इस अवसर पर  हिमाचल प्रदेश एनसीसी एयर स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन एसके शर्मा के नेतृत्व मे एनसीसी कैडेटों द्वारा एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर मनोज खंडूरी को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया। फ्लाइंग ऑफिसर निश्चल शर्मा ने एनसीसी कुल्लू  व एनसीसी मंडी की शानदार उपलब्धियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

ग्रुप कमांडर मनोज खंडूरी  ने बताया कि वो कुल्लू जिला में पहली आर आए है और यहां पर कैडिटों के साथ मिलकर अच्छा लगा ।उन्होंने कहाकि पूरे हिमाचल प्रदेश में एनसीसी की 12 यूनिटें है और जिसमें 30 हजार कैडिटों को ट्रेनिंग दी जा रही है।उन्होंने कहाकि  1 एचपी एयर स्कॉड्रन एनसीसी वायु सेना विंग मंडी कैडिटों  को एयर ट्रेनिंग देती है और यहां के कैडिट इटलिजेंट,युवा है। इसमें से 2 कैडिटों 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की परेड़ में दिल्ली गए थे और  इन सभी  युवाओं को जल्द सीएम से मिलवाएगें।उन्होंने कहाकि नेशनल कैडिट कोर के द्वारा हमारी कोशिश है कि युवाओं को बेहतरीन व चरित्रवान इंसान बनाना ले। इसके इलावा इंडियन आर्मी और आर्म्ज फॉर्स के लिए जवइन करने के लिए मदद की जाती है।उन्होंने कहाकि इसके साथ कैडिट अपने देश के अच्छे नागरिक बने। युवाओं को अच्छी शिक्षा के साथ आर्मी के बारे में ट्रेनिंग देकर देश की सेवा में आगे बढ़े।उन्होंने कहाकि कुल्लू जिला में एयर ट्रेनिंग दी जाती है जिसको लेकर 2 माईक्रो लाईट क्राफ्ट है जो पटियाला में है और यहां पर भुंतर एयरपोर्ट कें एयरपोर्ट ऑथारिर्टी के द्वारा हैंगर बनाए जा रहे है ऐसे में आने बाले समय में हम भुंतर एयरपोर्ट में कैडिटों को फलाईंग की ट्रेनिंग देते है।उन्होंने कहाकि प्रदेश सरकार व एयरपोर्ट ऑथारिर्टी के के सहयोग से जल्द  भुंतर एयरपोर्ट में यह सुविधा कैडिटों को मिलेगी।उन्होंने कहाकि  उतराखंड व हिमाचल में भी सेना में जाने के लिए युवाओं में खासा उत्साहित  है ऐसे में आने बाले समय में एनसीसी कंपनियों का बटालियन बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार से सहयोग की मांग कर रहे है जिससे प्रदेश के  युवाओं को सेना में जाने के लिए तैयार किया जा रहा है।उन्होंने कहाकि धर्मशाला में एक ग्रुप हैडक्वाटर बनाने की कोशिश की जा रही है जिससे आने बाले समय में प्रदेश के 50 हजार कैडिटों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इस अवसर पर  एयर स्क्वाड्रन कुल्लू के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन एस के शर्मा, फ्लाइंग ऑफिसर निश्चल शर्मा, फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन, सेकंड ऑफिसर रामलाल शर्मा, थर्ड ऑफिसर चंद्रशेखर, जूनियर वारंट ऑफिसर जितेंद्र यादव, सार्जेंट अमित चक्रवर्ती सहित एनसीसी एयर विंग मंडी, एनसीसी एयर विंग कुल्लू व एनसीसी एयर विंग जेएनवी कुल्लू के  कैडेटों ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now