अन्यबड़ी खबरमंडीहिमाचल प्रदेश

एचआरटीसी पेंशनर्स ने स्थगित किया हिमाचल विधानसभा का घेराव

22 मार्च तक बैठक के आश्वासन के बाद नहीं हुआ धरना प्रदर्शन

हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ सफल रही कल्याण मंच की वार्ता

मंडी

हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा मांगों को पूरा करने के आश्वासन के बाद विधानसभा के घेराव करने के फैसले को स्थगित कर दिया है। इस संदर्भ में मंच की मंडी में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक पराशर की अध्यक्षता में बुधवार को एक बैठक आयोजित हुई। बैठक के उपरांत अशोक पराशर ने बताया कि हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच मांगों को लेकर आज विधानसभा का घेराव करने वाला था परंतु मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें पिछले कल शिमला में बुलाकर मंच की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही उन्हें सीएम की तरफ से आने वाली 22 मार्च तक का समय बीओडी की बैठक का दिया है जिसके बाद मंच ने विधानसभा के घेराव के फैसले को फिलहाल स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि शिमला में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आश्वासन दिया है कि एचआरटीसी में कार्यरत कर्मचारियों को जब भी छठे वेतनमान को जारी किया जाएगा उसके साथ-साथ परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बारे में भी उचित आदेश जारी किए जाएगें। साथ ही 31 दिसम्बर 2020 तक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ग्रेच्युटी तथा लीव इनकैशमेंट का भुगतान करने पर भी सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया है कि निगम को सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुदान राशि को निश्चित प्रतिशत में मासिक पेंशन पर खर्च किए जाएगा। अशोक पराशर ने कहा कि सरकार द्वारा मिली सहमति पर मंच ने अपना विरोध प्रदर्शन का निर्णय फिलहाल बदल दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई हैं कि जल्द ही पेंशनरों को उनका हक प्रदेश की जयराम सरकार देगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now