मेरे पति परस राम के हत्यारें अभी भी घूम रहे खुलेआम बाहर – यूमदेई नेगी
कहा-खिमी राम केवलू की गैंग से मिल रही परिवार को धमकियां
हत्या के 7 माह बीत जाने के बाद भी कर रही हूं न्याय का इंतजार
न्यूज मिशन ,
कुल्लू
देवभूमि कुल्लू जिला के छरूडू में बहुचर्चित पति पत्नी की मारपीट मामलें में गंभीर घायल परस राम की चंडीगढ़ पीजीआई में ईलाज के दौरान मौत हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे में मृतक परस राम की पत्नी यूमदेई नेगी का 7 माह से उपचार चल रहा है यूमदेई के दोनो हाथ व पैर का ऑप्ररेशन के रूटीन चैकअप क्षेत्रीय अस्पताल में करवाया गया। इस दौरान यूमदेई ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि उनके पति परस राम के हत्यारें अभी भी खुलेआम बाहर धूम रहे है। जिनसे परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही है।पीड़ित यूमदेई ने कहाकि उनके पति की हत्या के 7 माह बाद भी न्याय नहीं मिला है।उन्होंने कहाकि खिमी राम केवलू की गैंग से अभी भी परिवार को मारने की धमकी मिल रही है।यूमदेई ने कहाकि मैं सरकार से आग्रह करती हूं कि मुझे जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।उन्होंने कहाकि मेरे पति परस राम के साथ और मेरे साथ 25 अगस्त की रात को जिन लोगों ने बेरहमी के साथ मारपीट की है उन सभी दोषियो के नाम सहित वीडियों रिकॉर्ड किया है जिसमें सभी आरोपियों के नाम बताए है।उन्होंने कहाकि मैं सरकार और जज साहब से आग्रह करती हूं कि इस घटना की बारिकी के साथ गहनता से छानवीन कर हत्यारों को कड़ी सजा दी जाए।उन्होंने कहाकि खिमी राम केवलू गैग में अखिल शर्मा,विजय,सिद्वार्थ व इश्तेदारों ने साजिश के तहत हत्या की है और मेरे बच्चों को भी बाहर चलना फिरना मुश्किल हुआ है।उन्होंने कहाकि पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा मुहैया करवाई है लेकिन मुझे अशंका है कि ये गैंग मेरे परिवार को नुक्सान पहुंचा सकते है। ऐसे में मेरी हालत देखकर कोई भी मदद सरकार से नहीं मिल रही है।उन्होंने कहाकि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है और महिलाए सुरक्षित नहीं है ऐसे में लगातार महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे है। उन्होने कहाकि सरकार के संरक्षण से अपराधियों के हौंसले बुलंद होते है जिससे प्रदेश में अपराधिक घटनाए बढ़ रही है। उन्होने कहाकि जो घटना मेरे साथ घटी है इस तरह की घटनाए दूसरों के साथ न घटे इसके लिए सरकार को कड़ा संज्ञान लेना चाहिए और प्रदेश में जो इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने चाहिए।उन्होने कहाकि छरूडू में वाटर ऐज कैफे के सामने मेरे व मेरे पति के बेरहमी से मारपीट कर हत्या की जिसमें पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ऐसे में खिमी राम कवलू के साढू सिद्वार्थ एडोविकेट भी शामिल है।इसके इलावा राजन शर्मा ने भी बेरहमी से मारपीट की है। यह लोग अभी भी बाहर घूम रहे है।मेरे परिवार को ये लोग धमकिया दे रहे है।उन्होने कहाकि मेरे पति की साजिश के तहत हत्या में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहाकि एडवोकेट सिद्वार्थ अवस्था का लाईसेंस रद्द किया जाए।उन्होंने कहाकि न्यायलय से मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा । लेकिन न्यायलय में भी कार्रवाई ढीली चल रही है और 7 माह के बाद भी मैं न्याय का इंतजार कर रही हूं।