नागरिक अस्पताल भवन बंजार का 15.58 करोड़ से निर्माण प्रगति – डाक्टर सुशील चंद्र शर्मा
कहा- मार्च के अंत तक मौजूदा अस्पताल को नये भवन में करेंगे शिफ्ट
न्यूज मिशन
कुल्लू 03 मार्च।
प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर अपग्रेड कर रही है। जिला के उपमण्डल बंजार में दो बड़े अस्पताल भवनों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इनमें 50 बिस्तरों के नागरिक अस्पताल भवन बंजार का कार्य 15.58 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है और इस भवन का एक हिस्सा इसी महीने के अंत तक पूरा करने के लिय लोक निर्माण विभाग को निर्देश जारी किये गए हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र ने कहा कि बंजार के मौजूदा अस्पताल को नये भवन में बदलने का कार्य मार्च अंत तक करने की संभावना है। इसके लिये प्रदेश सरकार ने पूरी राशि लोक निर्माण विभाग को पहले ही जारी कर दी है।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं के अनुसार अस्पताल का पुराना भवन सुरक्षित है। इसमें किसी प्रकार का खतरा नहीं है। भवन के संबंध में अनावश्यक भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं। हालांकि अस्पताल को नये भवन में तबदील करने के उपरांत पुराने भवन की उपयोगिता बारे लोक निर्माण विभाग से इसका आंकलन करवाया जाएगा। बावजूद इसके अस्पताल को जल्द ही नये भवन में शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नया भवन सभी सुविधाओं से लैस है जिसमें अलग से शव गृह सहित अनेक संभागों का निर्माण किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि 14 करोड़ रुपये की लागत से बंजार उपमण्डल के तहत समेकित आयुष एवं सोआरिघपा अस्पताल का भी निर्माण किया जा रहा है। यह अस्पताल भी 50 बिस्तरों की क्षमता का होगा। दोनों भवनों के निर्माण के उपरांत बंजार के लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।