शाबाश औट पुलिस, 21 दिन में 30 कैमरे खंगालकर ढूंढ निकाली फार्चुनर कार
हरियाणा के भिवानी से बरामद हुई औट पंचायत के प्रधान भूषण वर्मा की फार्चुनर कार
7 फरवरी की रात को घर के बाहर से चुराकर ले गए थे चोर
न्यूज़ मिशन
विशाल वर्मा पंडोह
21 दिन में 30 से भी ज्यादा कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आखिरकार औट थाना पुलिस की टीम ने चोरी की गई फार्चुनर कार को ढूंढ निकाला। औट से चुराई गई कार हरियाणा के भिवानी से बरामद की गई है। बता दें कि बीती 7 फरवरी की रात को औट पंचायत के प्रधान भूषण वर्मा के घर के बाहर खड़ी फार्चुनर कार को दो चोर चुराकर ले गए थे। 8 फरवरी को इस संदर्भ में औट थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू की थी। औट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत अपनी टीम के साथ मामले की तह तक पहुंचे और 30 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद इस मामले को क्रैक किया।
सीसीटीवी फुटेज में दिखी एक अन्य फार्चुनर कार ने पहुंचाया चोरों तक
औट थाना पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की तो उन्हें हर कैमरे में चुराई गई कार के साथ-साथ एक और फार्चुनर कार भी नजर आई। पुलिस को इसपर शक हुआ और इसकी जांच पड़ताल शुरू की। मनाली के पास लगे टोल नाके से इसकी डिटेल खंगाली गई तो पता चला कि इसका फास्टेग हाथ में पकड़कर स्कैन करवाया गया था। जबकि यह फास्टैग किसी दूसरी गाड़ी का है जोकि एक अन्य मामले में दिल्ली पुलिस ने पकड़ी हुई है। जिसके नाम पर फास्टैग था, पुलिस उसके पास पहुंची तो उसने ही इन शातिरों के बारे में जानकारी दी। चोरों के गिरोह तक पहुंचने में सीआईए जिंद, रोहतक और भिवानी की टीमों ने अपनी अहम भूमिका निभाई। चोरों से हरियाणा से चुराई गई अन्य लग्जरी कारें भी बरामद की गई हैं। औट थाना से एएसआई नीरत सिंह की अगुवाई में गई टीम में हैड कांस्टेबल यशपाल, कांस्टेबल धर्म सिंह और आईटीएमएस से योगेश शामिल हैं। यह टीम बीते करीब दो सप्ताह से वहीं पर डेरा डालकर चोरों की तलाश में थी।
कार का फ्रंट का टूटा शीशा बना पहचान में मददगार
चोरों ने कार को चुराने के बाद उसकी नंबर प्लेट गायब कर दी थी। कार के साथ और भी छेड़छाड़ हुई है। कार का इलेक्ट्रानिक सिस्टम पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है क्योंकि इसके बाद ही उसे चुराने में मदद मिली। लेकिन कार का फ्रंट शीशा जोकि पत्थर गिरने के कारण टूट गया था, इस कार को पहचानने में सबसे बड़ा मददगार बना।
एएसपी ने की पुष्टि तो भूषण वर्मा ने जताया आभार
एएसपी मंडी विवेक चैहल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि औट से चुराई गई फार्चुनर कार को हरियाणा के भिवानी से बरामद कर लिया गया है। इस मामले में चार लोगों की पहचान की गई है जिनमें विजय उर्फ फौजी, नवीन, सतीश और राहुल उर्फ बच्ची शामिल हैं। इन लोगों के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। नियमानुसार आगामी कार्रवाई अम्ल में लाई जा रही है। वहीं औट पंचायत प्रधान भूषण वर्मा ने कार को ढूंढ निकालने के लिए पुलिस का आभार जताया है।