कुल्लूदेश विदेशबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

कुल्लू जिला में 2 साल के बाद खुले 1095 आंगनबाड़ी केंद्रों  में लौटी रौनक

आगनबाड़ी केंद्र खुलने से अभिभावकों में दिखी खुशी नौनिहालों में भी दिखा खासा उत्साह

आगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों का हुआ भव्य स्वागत, नौनिहालों को बांटे गिफ्ट

न्यूज मिशन

कुल्लू

कोरोना काल के चलते  प्रदेश  में करीब 2 बर्षो के बाद आगनबाड़ी केंद्र खुलने से केंद्रो में रौनक लौटी है। कुल्लू जिला में 1095 आगनबाड़ी केंद्रो हजारों नौनिहालों का भव्य स्वगत किया। जहां पर आगनबाड़ी केंद्रों  में पहुचने पर नौनिहाली को तिलक लगाकर पुष्ट भेंट कर स्वागत किया इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ,स्थानीय पार्षद अभिभावक बड़ी संख्या में इक्कठे हुए  और नौनिहालीें को गिफ्ट व कॉपिया पेंंसिल भी भेंट की गई। 2 सालों के बाद आगनबाड़ी केंद्र खुलने पर अभिभावकों के चेहरे पर खुशी दिखा और नौनिहाला में खासा उत्साह दिखा । आगनबाड़ी केंद्रों में पहले दिन बड़ी संख्या में अभिभावक  नौनिहाल को लेकर पहुंचे । जिससे आगनबाड़ी में केंद्रो में फिर से  चहल पहल  रौनक लौटी। ऐसे में प्रदेश सरकार के द्वारा सभी आगनबाड़ी केंद्रो को एसओपी के जारी कर दिए है जिससे आगनबाड़ी केंद्रो में कोरोना नियमों का पालन के दिशा निर्देश दिए गए है।सीडीओ कुल्लू ब्लॉक  गीता राम ने बताया कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों पर आज से जहां पूरे हिमाचल प्रदेश में 2 बर्षो से बंद  आगनबाड़ी केंद्रों को पुन: अधिकारिक तौर पर  खुल गए है । उन्होंने कहाकि कुल्लू जिला के कुल्लू ब्लॉक में  315 आंगनबाड़ी केंद्रो में 2632 नौनिहालों के आने से रौनक लौटी है।उन्होंने कहाकि महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत नौनिहाली को आंगनबाड़ी केंद्रो में शाला पूर्वक शिक्षा और पोषाहार पका हुआ भोजन की सुविधा दी जाती है।उन्होंने कहकि आगनबाड़ी केंद्रो का आंगन प्रागंण पूर्ण रूप से पुलक किलक से भरा हुआ है।उन्होंने कहाकि नौनिहालों का आंगनबाड़ी केंद्रो में स्वागत किया गया है। जिससे एक बार फिर आंगनबाड़ी केंद्रो  को रूचारू रूप से चलाने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए गए है।उन्होंने कहकि कोविड -19 के चलते सभी आंगनबाड़ी केंद्रों  के संचालकों को उचित दिशा निर्देश दिए है जिससे आंगनबाड़ी केंद्रो में एसओपी का पालन  लिए जागरूक किया गया है।महिला एवं बाल विकास विभाग कुल्लू 2 पर्यावेक्षक नरेश कौंडल ने बताया कि  कोरोना काल मे 2 सालों के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों के खुलने से बहुत सुखद अनुभूति है।उन्होंने कहाकि आंगनबाड़ी केंद्रों में अच्छी संख्या में नौनिहालों को लेकर अभिभावक पहुंचे है और स्थानीय पार्षद उनका स्वागत करने के लिए पहुंचे है।उन्होंने कहाकि नौहानिलों का आंगनबाड़ी केंद्रो में स्वागत किया गया है।उन्होंने कहाकि 2 सालों से बच्चों प्री स्कूल की एक्टिविटी बंद हो गई थी जिसके बाद एक बार फिर आंगनबाड़ी केंद्रो में नौनिहालों की एक्टिविटीज शुरू हुई है।अभिभावक राजेश सागर ने बताया कि 2 सालों के बाद आंगन बाड़ी केंद्र खुलने से अच्छा लग रहा है और 2 सालों से बच्चें घर के कमरे के  अंदर का माहौल  में थे  और  सोसायटी में दूसरे बच्चों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रो में एक दूसरे  इंट्रैक्टेशन से ज्ञान में बृद्वि होती है ऐसे में फिर से आंगनबाड़ी केंद्रो में पर्सनल्टी डबैल्पमेंट के लिए  और ज्ञान के लिए अच्छा हो गया है।संचालिका कृष्णा देवी ने बताया कि 2 सालों के बाद आंगनबाड़ी सेंटर खुल गए है ऐसे में फिर से आंगनबाड़ी केंद्रो में बच्चों का स्वागत किया है।उन्होंने कहाकि आंगनबाड़ी केंद्रों में उपयोग होने बालेसभी सामान व कमरे को सैनिटाइज किया  है। जिससे यहां पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाएगा ताकि आने बाले समय में बच्चों को कोई दिक्कत न हो और केंद्रो में एक्टिविटीज रूचारू रूप से चले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now