कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
सैंज घाटी के थाचन गांव में एक मकान जलकर हुआ राख
सड़क व मोबाईल नेटवर्क न् होने से हो रही दिक्कतें
कुल्लू
कुल्लू ज़िला के बंजार उपमंडल की
सैंज तहसील की गाड़ापारली पंचायत के थाचन गांव में बीती देर रात एक लकड़ी का मकान आगजनी से जलकर राख हो गया । मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 11 बजे मेहर चंद के घर में आग लग गई तथा गांव से काफ़ी दूर होने के कारण तथा सड़क सुविधा व मोबाईल नेटवर्क न होने के कारण मकान को बचाया नहीं जा सका । त्गआगजनी के3 कारणों की फिहलाल जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन इस आगजनी में लाखों रुपये का नुक्सान हुआ है ।जबकि गौर रहे कि थाचन गांव निहारनी से मझान के बीच में पड़ता है तथा निहारनी गांव से करीब 40 मिनट की सीधी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है । इस1 संबंध में जिला प्रशासन को सूचना दी गईं है और पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की मांग की है।