बिजली महोदव मंदिर में शिवरात्रि के महापर्व पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब
हजारों श्रद्वालुओं ने भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग के दर्शन कर लिया आर्शिवाद
देवभूमि कुल्लू में शिवरात्रि के महापर्व की धूम
कुल्लू
पूरे देश में शिवरात्रि के महापर्व का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है देवभूमि कुल्लू जिला में शिवरात्रि के महापर्व पर सभी शिव मंदिरों में आस्था का जनसैलाब उमड़ा हुआ है । देवभूमि कुल्लू जिला में सभी शिव मंदिरों के हजारों भक्तों ने शिवलिंग की पूजा अर्चना की। देवों के देव बिजली महादेव के मंदिर में सुबह 6 बजे से भक्तों की लंबी लंबी कतारों में खड़े होकर भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर दूध दही मक्खन व बेलपत्र पुष्प अर्पितकर पूजा अर्चना की। बिजली महादेव के परिसर में भक्तों में शिव शंकर की जयघोष किया। पूरे जिला में शिवरात्रि के त्यौहार की धूम है कुल्लू जिला के गांव गांव में भोलेनाथ व माता पार्वती गुणगान किया जा रहा है। कुल्लू जिला की ऊंची पहाड़ी में 7870 फीट की ऊंचाई पर बिजली महादेव मंदिर अंदर स्थापित शिवलिंग में पुष्प, बेलपत्र की हार बनाकर सजाया गया है जिसके चैंसर का नाम दिया गया है।
बिजली महादेव के पुजारी गगन शर्मा ने बतायाकि शिवरात्रि के महापर्व पर ब्रहम् मुर्हुत में शिवलिंग को चैंसर लगाया जाता है। जिसमें फूल, पाजा, बेलपत्र की मालाएं बनाए कर सजाया जाता है, जिसमें शिवलिंग को 24 घंटे तक चैंसर लगाया जाता है। उन्होंने कहाकि शिवरात्रि शिव पार्वती के विवाह रूप में मनाया है जिममें हजारों की संख्या में श्रद्वालु शिवलिंग पर दूध, दही, मक्खन, पुष्प, बेलपत्र फल अर्पित करते है।
श्रद्वालुओं प्रशस्त्री ने कहाकि बताया कि शिवरात्रि के त्यौहार पर हर साल बिजली महादेव मंदिर में शिवलिंग के दर्शन पूजा अर्चना के लिए आते है। इस वर्ष भी शिवरात्रि के पर्व भगवान के दर्शन पूजा अर्चना की है। उन्होंने कहा कि भगवान बिजली महादेव के मंदिर में श्रद्वालु सच्चे मन से आते है और उसकी मनोकामाए पूर्ण होती है।
पंजाब के भंटिडा से आए बाबा अशोक गिरी ने कहाकि भगवान बिजली महादेव के शिवलिंग पर हरिद्वार से पवित्र जल लेकर आए है और यहां शिवलिंग पर जलाभिषेक कर आर्शिवाद लिया है और भगवान बिजली महादेव पर श्रद्वालुओं की आस्था है और यहां पर भगवान के साक्षत दर्शन होते
श्रद्वालु टीकम ने बताया कि पूरे देश में शिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है और कुल्लू जिला के बिजली महादेव मंदिर में भगवान श्रद्वालु की मनोकामनाए पूरी करते है और यहां की मान्यता कि यहां पर भगवान भोले नाथ ने जलांधरा सुर राक्षिश का वध किया था जिसके बाद पर शिवलिंग प्रकट हुआ था और यहां पर हर साल लाखों श्रद्वालु भगवान के शिवलिंग के दर्शन के लिए दूर दूर से आते है। उन्होंने कहा कि यहां पर मान्यता है कि इस शिवलिंग में भगवान भोलेनाथ वास करते है। शिवलिंग के दर्शन मात्र से भक्तों की मनोकामनाए पूरी होती है