युक्रेन में फसे छात्र सुरक्षित शिमला पहुंचे
बच्चों की घर वापसी से भावुक हुए अभिभावक,सरकार का जताया आभार।
शिमला
रूस और यूक्रेन के बीच चल युद्ध के कारण हजारों भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए हैं। जिनको स्वदेश वापिस के लिए भारत सरकार हरसंभव प्रयास कर रहे है। और यूक्रेन में फंसे एमबीबीएस और इंजीनियरिंग के छात्रों को निकालने के लिए लगातार एयर इंडिया के जहाज से वापिस लाया जा रहा है। रविवार को हिमाचल प्रदेश के सैकड़ो छात्र और अन्य लोग युक्रेन में फंसे हैं।बीते शाम 2 विशेष विमान से दिल्ली और मुंबई पहुंचे लोगों में 32 हिमाचली लोग भी देश सुरक्षित पहुंचे गए हैं
शिमला पहुंचे यूक्रेन में एमबीबीएस करने गए छात्रों ने बताया की यूक्रेन में हालात काफी भयावना हैं खासकर युक्रेन की राजधानी किव और ईस्टर्न रीजन में काफी बमबारी हो रही है।छात्राओं ने बताया कि वे वेस्टर्न रीजन में थे जिस वजह से उनको वंहा से भारत पहुंचाने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई लेकिन ईस्टर्न रीजन में हालात काफी क्रिटिकल हैं। बच्चों की स्वदेश वापसी से अभिभावक भावुक हुए ।अभिभावकों ने सरकार का आभार व्यक्त किया और अन्य फसे हुए लोगों की वापसी का भी केंद्र सरकार से रास्ता निकालने का आग्रह किया।