कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

नागचा गांव में भूस्खलन से 1 गौशाला,250 फलदार पौधे हुए क्षतिग्रस्त

नांगचा गाँव की पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त रामशील -ब्यासर सड़क भी भूस्खलन के कारण यातयात बंद

न्यूज़ मिशन

कुल्लू

कुल्लू उपमंडल के ज़िन्दौड़ पंचायत में पहाड़ी से हुए भूस्खलन के कारण जिंदौड़ – नांगचा गाँव की पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई और एक गौशला क्षतिग्रस्त हुई लगभग 250 फलदार पौधे व 20-30 देवदार व  अन्य पेड़ पौधे नष्ट हुए। नागचा गांव में हुए भूस्खलन के कारण  रामशीला -ब्यासर सड़क यातायात बंद हो गया  है । ज़िन्दौड पंचायत  प्रधान ग्राम   हीरा लाल ठाकुर ने बीडीसी सदस्य गणेश ठाकुर ,उप-प्रधान लोतम चन्द ठाकुर , वार्ड पंच ममता ठाकुर,चुनी लाल ठाकुर,नरेंदर ठाकुर व पटवारी हल्का ज़िन्दौड़ पवन के साथ नुक्सान का  जायज़ा लिया । और  पटवारी ने नुक़सान की रिपोट तैयार कर प्रशासन को रिपोर्ट भेजी है।पंचायत प्रधान हीरा लाल ठाकुर ने कहा कि नागचा गांव की पहाड़ी से भूस्खलन के कारण 1 गौशाला क्षतिग्रस्त हुई है और इसके साथ ग्रामीणों के ढाई सौ फलदार पौधे व करीब 30 देवदार व अन्य पेड़ पौधों नष्ट हुए हैं उन्होंने कहा कि अभी भी पहाड़ी से भूस्खलन का खतरा बना हुआ है जिससे पहाड़ी पर बड़ी-बड़ी चट्टानें खिसकने की कगार पर खड़ी है उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इन चट्टानों के गिरने से गांव के कई मकानों को नुकसान पहुंच सकता है ऐसे में उन्होंने कहा कि प्रशासन मौके पर दौरा कर भूस्खलन को रोकने के लिए उचित कदम उठाए ताकि भविष्य में गांव के लोगों को जान माल का नुकसान ना हो इसके लिए प्रशासन व सरकार पुख्ता प्रबंध करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now