कुल्लू जिला में प्रधानमंत्री फंसल बीमा योजना के 19700 लाभार्थी ने करवाया सेब व प्लम का बीमा -प्रशांत सरकैक
कहा-प्राकृतिक आपदा मौसम की मार से फंसलों को नुक्सान होने मिलेगा बीमा
बागवानों को बांटी मेरी पॉलिसी मेरे हाथ फंसल बीमा पॉलिसी
कुल्लू
केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री फंसल बीमा योजना के तहत मेरी पॉलिसी मेरे हाथ स्कीम के तहत कुल्लू जिला में एडीएम प्रशांत सरकैक ने दर्जनों बागवानों को पॉलिसी बांट कर इस योजना का शुभारंभ किया । इस मौके पर बागवानी विभाग के उपनिदेशक डाक्टर बीएम चौहान,बागवानी बिशेषज्ञ उत्तम पशसर, ईफकों टॉकियों इंशोरेंश कंपनी प्रभारी किशोर मौजूद रहे।एडीएम कुल्लू प्रशांत सरकैक ने कहाकि केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री फंसल बीमा योजना के तहत मेरी पॉलिसी मेरे हाथ स्कीम के तहत कुल्लू जिला में 19700 बागवानों लाभार्थी है।उन्होंने कहाकि कंपनी की तरफ से कुल्लू जिला में सेब व प्लम की फंसल का बीमा करवाया है। जिसमें प्रति पेड़ 40 रूपये प्रीमियम पर सेब व प्लम की फंसल का बीमा करवाया जा रहा है जिसमें प्राकृतिक आपदा मौसम की मार के चलते अगर बागवानों की सेब व प्लम की फंसल खराब होती है तो कंपनी की तरफ से फंसल की भरपाई के बीमा के द्वारा की जाएगी।उन्होनेक हाकि आज बहुत सारे बागवानों को प्रधानमंत्री फंसल बीमा योजना के तहत पॉलिसी वितरित की गई स्थानीय लाभार्थी मंगल चंद ने कहाकि प्रधानमंत्री फंसल बीमा योजना के तहत सेब के 70 पेड़ों का 40 रूपये प्रति पेड़ बीमा करवाया है जिसमें 28 सौ रूपये प्रीमियम जमा किया है और जिसमें प्राकृतिक आपदा मौसम के कारण फंसल को नुक्सान होने पर 56 हजार लाभ मिलेगा।उन्होंने कहाकि सरकार की यह योजना बागवानों के लिए लाभ दायक है लोगों को इस योजना के तहत लाभ उठाना चाहिए।