प्रतिभा या आश्रय नहीं बल्कि हाईकमान करेगा टिकटों का फैसला-प्रकाश चौधरी
कहा- आश्रय शर्मा को प्रतिभा सिंह की बातों का नहीं मानना चाहिए बुरा
न्यूज़ मिशन
मंडी
सांसद प्रतिभा सिंह और आश्रय शर्मा के बीच चल रही जुबानी जंग में अब पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर और प्रकाश चौधरी भी शामिल हो गए हैं। प्रकाश चौधरी इस वक्त मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं। आज मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रतिभा सिंह या आश्रय शर्मा नहीं बल्कि पार्टी हाईकमान टिकटों का फैसला करती है। प्रकाश चौधरी ने अपनी बात रखते हुए बताया कि उनके गृहक्षेत्र बल्ह से भी प्रतिभा सिंह ने किसी और के नाम की पैरवी कर दी है, लेकिन उन्होंने इस बात का बुरा नहीं माना, क्योंकि उन्हें मालूम है कि टिकट पार्टी हाईकमान ही देगी। ऐसे में उन्होंने आश्रय शर्मा को नसीहत दी है कि वे भी प्रतिभा सिंह की बातों का बुरा न मानें, क्योंकि वो चुनी हुई सांसद हैं और संसद में मंडी का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उनके साथ मौजूद पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि सांसद को इस बात का पता है कि चुनावों के दौरान किसने उनके लिए काम किया और किसने नहीं। जब टिकटों की बात आएगी तो पार्टी हाईकमान सांसद की राय जरूर लेगी और उस वक्त काम करने वालों की ही बात होगी।
गौर रहे कि प्रतिभा सिंह ने अपने पिछले दौरों के दौरान सराज से चेत राम ठाकुर और सदर से चंपा ठाकुर को बतौर कांग्रेस प्रत्याशी प्रचारित किया था। इस बात से जहां सराज कांग्रेस के नेता नाराज नजर आ रहे हैं वहीं आश्रय शर्मा ने तो इसकी पार्टी हाईकमान से शिकायत तक करने की बात कह डाली है। इसके बाद से ही कांग्रेस पार्टी में अब उठापटक की स्थिति बनी हुई है।