अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्वीट रूस पर और कड़ी पाबंदियां लगाने बात कही
कहा-हम यूक्रेन के बहादुर लोगों के साथ खड़े
बाइडन में रूस पर और कड़ी पाबंदियां लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जी-7 देश रूस पर सख्त प्रतिबंध लगाने को तैयार हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि हम यूक्रेन के बहादुर लोगों के साथ खड़े हैं.
राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले जो बाइडन ने ट्वीट कर कहा, ‘आज सुबह मैंने यूक्रेन पर राष्ट्रपति पुतिन के अन्यायपूर्ण हमले पर चर्चा के लिए अपने G7 समकक्षों से मुलाकात की. बैठक में रूस पर और कड़े प्रतिबंधों और अन्य आर्थिक पाबंदियां लगाने पर सहमति बनी है. हम यूक्रेन के बहादुर लोगों के साथ खड़े हैं.’
जी-7 दुनिया की सात उन्नत अर्थव्यवस्थाओं का एक अनौपचारिक समूह है. इसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं.
उधर, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को अपने संबोधन में कहा कि यूक्रेन में एक सैन्य अभियान शुरू करने का उनका कदम पड़ोसी देश से उत्पन्न खतरों के जवाब में उठाया गया है. पुतिन ने अन्य देशों को भी चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने रूसी सैन्य अभियान में हस्तक्षेप करने का प्रयास किया तो वे ‘ऐसे परिणाम देखेंगे जो उन्होंने कभी नहीं देखे.’