कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

पूर्व विधायक रवि ठाकुर बोले, ट्राइवल बजट से खरीदे हेलीकाप्टर का लाहुल स्पीति के लोगों को नहीं हो रहा फायदा, उड़ानों के लिए तरस रहे स्थानीय बाशिंद

यातायात व्यवस्था ठप होने के चलते स्पीती के विद्यार्थी एकलव्य विद्यालय में नहीं पहुंच पा रहे है।अभिभावकों ने हेलीकॉप्टर की उड़ानों की रखी मांग

न्यूज़ मिशन

कुल्लू
लाहुल में खोले गए एकलव्य विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के भविष्य को खराब मौसम ने खतरे में डाल दिया है। हालात यह है कि विद्यालय में सुचारू रूप से कक्षाएं शुरू करने के आदेश तो प्रदेश की जयराम सरकार ने जारी कर रखे हैं, वहीं भारी बर्फबारी के बीच उक्त विद्यालय तक पहुंचना छात्रों के लिए चुनौती बना हुआ है। आलम है कि जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी के चलते अधिकतर सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध है ,वहीं छात्रों का स्कूल पहुंचना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में एकलव्य विद्यालय लाहौल स्पीति के अभिभावक संघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिख यह मांग रखी है कि जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के छात्रों के लिए हेलीकॉप्टर की विशेष उड़ाने करवाई जाएं, ताकि छात्र अपनी शिक्षा को जारी रख सकें। अभिभावक संघ ने अपने पत्र में लिखा है कि एकलव्य विद्यालय में स्पीति के जरूरतमंद व गरीब छात्रों को प्रवेश मिला है । ऐसे में एक तरफ जहां विद्यालय खोल दिया गया है, वहीं सड़कों के अवरुद्ध होने के कारण छात्रों का स्कूल पहुंचना नामुमकिन हो गया है । लिहाजा प्रदेश सरकार हेलीकॉप्टर की उड़ानों को सुनिश्चित करें ,और एकलव्य विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को स्कूल तक पहुंचाएं । इस मांग को लेकर अभिभावक संघ ने मुख्यमंत्री को गुरुवार को एक पत्र भेजा है और अभिभावक संघ ने यह उम्मीद जताई है कि प्रदेश सरकार उनकी इस मांग को जरूर मानेगी। उधर ,लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर का कहना है कि गत चार वर्षों में जहां लाहौल स्पीति के लिए सर्दियों के मौसम में नाममात्र की हेलीकॉप्टर की उड़ानें प्रदेश सरकार द्वारा करवाई गई हैं, जबकि ट्राईबल बजट से ही प्रदेश सरकार ने नया हेलीकॉप्टर खरीदा है। रवि ठाकुर ने कहा है कि सर्दियों के मौसम में जहां लाहौल स्पीति के छात्रों को हेलीकॉप्टर की आवश्यकता है , ऐसे में प्रदेश की जय राम सरकार जहां जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के छात्रों को हेलीकॉप्टर ही उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। रवि ठाकुर ने कहा है कि एक तरफ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ट्राईबल बजट से खरीदे हेलीकॉप्टर में जहां प्रदेश व देश के विभिन्न क्षेत्रों में उड़ाने भर रहे हैं , वहीं जनजाति जिला के लोगों को इस हेलीकॉप्टर के दर्शन तक नसीब नहीं हो सके हैं। उन्होंने कहा है कि बात अगर लाहौल स्पीति में चल रहे एकलव्य विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों की करें तो वर्तमान समय में घाटी में भारी बर्फबारी होने के कारण जहां अधिकतर सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध चल रही हैं ,वहीं छात्रों का स्कूल पहुंचना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि एकलव्य विद्यालय अभिभावक संघ की हेलीकॉप्टर की उड़ानों की मांग का वे समर्थन करते हैं,, और प्रदेश सरकार से यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द एकलव्य विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए प्रदेश सरकार स्पीती से लाहुल की ओर हेलीकॉप्टर की उड़ाने करवाएं ,ताकि छात्रों का भविष्य सुरक्षित रह सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now