अवैध पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई। -विक्रम सिंह ठाकुर
कहा-तमाम विभाग मामले की जांच में अपने स्तर पर कर रहे जांच
न्यूज़ मिशन
ऊना
उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर आज देर शाम हरोली उपमंडल के बाथू स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट कांड के घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस मौके पर वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती और एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रोफेसर रामकुमार जी विशेष रूप से घटनास्थल पर आए। इस दौरान डीसी और एसपी समेत तमाम प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। उद्योग मंत्री ने इस मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ संबंधित विभागों के अधिकारियों से भी पूछताछ की। इसके बाद उद्योग मंत्री ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम भी जाना। वहीँ उद्योग मंत्री ने जिला सचिवालय में अधिकारियों संग बैठक कर अधिकारियों को मामले की जांच में तेजी लाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला ऊना के बाथू स्थित एक अवैध पटाखा उद्योग में मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे के बाद आज देर शाम उद्योंग मंत्री विक्रम ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान प्रशासनिक अमला और जिला के वरिष्ठ भाजपा नेता भी उद्योग मंत्री के साथ मौजूद रहे। घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए उद्योग मंत्री ने इस दर्दनाक हादसे की विस्तृत जानकारी ली वहीँ स्थानीय लोगों से भी बातचीत की। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जहाँ उद्योग मंत्री ने क्षेत्रीय अस्पताल में उपचाराधीन घायलों का हाल जाना वहीँ डीसी कार्यालय में प्रशासन, पुलिस, उद्योग विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीयों के साथ बैठक कर हादसे के पीछे के कारणों और अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी हासिल की। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि तमाम विभाग मामले की जांच में अपने स्तर पर जुटे हैं। उन्होंने इस घटना में जिंदा जलकर मौत हुई 6 महिलाओं के प्रति संवेदना व्यक्त की वहीं घटना में घायल हुए लोगों को उपचार में हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का भी भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा की कमेटी का गठन किया गया है। इसी प्रकार की एक अन्य फैक्ट्री का भी इस औद्योगिक क्षेत्र में खुलासा हुआ है जिसे तुरंत प्रभाव से सील कर दिया गया है। उन्होंने इस अवैध फैक्ट्री को लेकर उद्योग विभाग पर चढ़े जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उद्योग विभाग किसी को भी उद्योग लगाने के लिए फैसिलिटेट करता है जमीन दी जाती है अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन इस मामले में उद्योग विभाग का कहीं कोई रोल रहा ही नहीं है। उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और ऐसे उद्योगों को क्रॉस चेक करने के लिए एक मैकेनिज्म की जरूरत है, जिसे बनाने के लिए जल्द ही उच्च स्तरीय बैठक होने जा रही है। उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस कांड के पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व इस स्थान पर जो उद्योग चल रहा था उन्होंने अपना उद्योग बंद करते हुए तमाम कनेक्शन कटवा दिए थे यही कारण है कि अवैध पटाखा फैक्ट्री में ना तो कोई बिजली का कनेक्शन था और न ही पानी का। यह उद्योग यहां कैसे स्थापित हुआ कौन लोग इसे संचालित कर रहे थे इसकी जांच के लिए जल्द ही कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।