कार सेवा दल ने खराहल घाटी के पेच्छा गांव निवासी चेतन राम की गृह निर्माण के लिए की मदद
घर की छत लगाने के लिए 10 लोहे की चादर की भेंट
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू ज़िला में कार सेवा दल पिछले कई बर्षो से दीन दुखियों असहाय गरीब लोगों की मदद के कर रहे है समाज सेवा में अब तक सैकड़ो लोगों की मदद की है और आज ख़राहल घाटी के चेतन राम गांव पैछछा से कुछ समय पहले अपने घर की छत लगाने की समस्या लेकर संस्था के कार्यालय पहुंचे इनकी समस्या यह है कि आज तक मजदूरी करके अपने परिवार को पालन पोषण करते हैं बड़ी मुश्किलों से थोड़े थोड़े पैसे इकट्ठे करके लकड़ी व पत्थर इत्यादि मिक्स ढांचा खड़ा किया है लेकिन छत लगाने की समस्या हो गई पत्नी काफी समय से बीमार है कमाई का पैसा इलाज व दवाइयों में खर्च होता है बच्चे हैं लेकिन चेतन राम एक बुरे वक्त के दौर से गुजर रहे हैं घर की छत के लिए लोहे की चादरों की आवश्यकता है ढांचा खड़ा किए पिछले कई साल हो गए अब उस ढांचे में लगाई गई लकड़ी भी खराब होने लगी है संस्था द्वारा इनकी समस्या को अपने प्रोसीडिंग में डाला गया था आज चेतन राम को घर की छत लगाने के लिए संस्था द्वारा लोहे की 10 चद्दर दी गई इस नेक कार्य में संस्था के अध्यक्ष श्री मनदीप सिंह ,रामप्रसाद शर्मा, दुनी चंद ,अमित शर्मा, मौजूद रहे