डीसी ऑफिस में जॉब की अधिसूचना की सोशल मीडिया पर अफवाह भ्रामक प्रचार से बचें युवा-आशुतोष गर्ग
कहा-सोशल मीडिया में डीसी ऑफिस में 22 प्लस पदों की भर्ती को लेकर हो रहा भ्रामक प्रचार
डीसी ऑफिस में जॉब की अधिसूचना की सोशल मीडिया पर अफवाह
भ्रामक प्रचार से बचें युवा
न्यूज मिशन
कुल्लू 23 फरवरी।
उपायुक्त कार्यालय कुल्लू में कुछ रिक्तियों की अधिसूचना जारी करने की सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है। सोशल मीडिया में एक पोस्ट में डीसी ऑफिस कुल्लू में वाहन चालक, चौकीदार व सेवादार के 22 प्लस पदों को भरने की अधिसूचना की घोषणा को दर्शाया गया है। वेतन भी नेगोशिएबल दर्शाया गया है। इस संबंध में जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट निरर्थक, निराधार व तथ्य विहीन है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि इस प्रकार के भ्रामक प्रचार से सतर्क रहें।प्रवक्ता ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में जब एक भी पद की अधिसूचना जारी होती है तो बाकायदा इसका विज्ञापन कम से कम दो समाचार पत्रों में जारी किया जाता है अथवा सरकारी प्रेस विज्ञप्ति समस्त समाचार पत्रों को जारी की जाती है। विज्ञापन अथवा प्रेस विज्ञप्ति में पद को भरने संबंधी हर प्रकार की जानकारी दी जाती है जैसे पदों की संख्या, आयु व शैक्षणिक योग्यता, आवेदन की अंतिम तिथि, ऑनलाईन अथवा ऑफलाईन आवेदन की प्रक्रिया सहित प्रत्येक पहलू से अभ्यर्थियों को अवगत करवाया जाता है। बहरहाल, इस प्रकार की कोई भी अधिसूचना उपायुक्त कार्यालय से जारी नहीं की गई है