प्रदेश सरकार कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तर पर कार्यक्रम के लिए कर रहे वर्गीकरण प्रकिया-सुनीला गुलेरिया
कहा- कलाकारों को ग्रेड के आधार पर विभिन्न मेलों त्योहार के सांस्कृतिक संध्या में दिए जाएंगे कार्यक्रम
2 सांस्कृतिक दलों और 50 कलाकारों ने वर्गीकरण प्रक्रिया के लिए दी परफॉर्मेंस
न्यूज मिशन
कुल्लू
प्रदेश सरकार के द्वारा भाषा एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से कलाकारों का पंजीकरण वर्गीकरण प्रक्रिया पूरी की जा रही है जिसमें साल में दो बार हर जिला में कलाकारों का पंजीकरण वर्गीकरण की प्रक्रिया की जाएगी ऐसे में कुल्लू जिला में मंगलवार को अटल सदन के सभागार में भाषा एवं संस्कृति विभाग के द्वारा कलाकारों पंजीकरण वर्गीकरण की प्रक्रिया की गई जिसमें 50 कलाकारों और दो सांस्कृतिक दलों ने अपने प्रस्तुति दी।
-जिला भाषा अधिकारी कुल्लू प्रोमिला गुलेरिया ने कहा सरकार के आदेश अनुसार जिला कुल्लू के गायन, वादन, नृत्य, लोक नाटक और अन्य लोक विधाओं के कलाकारों का पंजीकरण व वर्गीकरण के तहत अटल सदन कुल्लू में कलाकारों की प्रतिभा का आंकलन किया गया I यह चयन प्रक्रिया अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य, जिला स्तरीय मेलों, उत्सवों में कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है ।चयन प्रक्रिया में प्रदर्शन के आधार पर कलाकारों को श्रेणीबद्ध किया जाएगा ।उच्च श्रेणी में वे कलाकार शामिल होंगे जिन्होंने राज्य स्तरीय मेलों में प्राइम टाइम में सात बार, राष्ट्रीय स्तर पर पांच बार और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीन बार प्रस्तुति दी हो। ऐसे कलाकार जो प्रमुख टीवी लाइव शो जैसे इंडियन आइडल और सारेगामापा विजेता या उपविजेता रहे हो वे भी उच्च श्रेणी में शामिल किए जाएंगे ।द्वितीय श्रेणी में वे कलाकार होंगे जो हिमाचल यूथ फेस्टिवल में विजेता या उपविजेता रहे हो।इसमें 2 सांस्कृतिक दलों व 50 कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया I चयन प्रक्रिया में जिला लोक सम्पर्क विभाग के नाट्य अनुभाग के कलाकारों ने वाद्यवृंद के रूप में अपनी सेवाएं दीं I इस दौरान निर्णायक मंडल में डॉ. सूरत ठाकुर, डॉ. हरी सिंह सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी जय प्रकाश शर्मा ,जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया ने कलाकारों की प्रतिभा का आंकलन किया ।
बाईट-सुनीला गुलेरिया, जिला भाषा अधिकारी कुल्लू
रिपोर्ट तुलसी भारती संवाददाता कुल्लू