सोलन आईटीआई में 27 फरवरी को होगा रोजगार मेला
1200 से अधिक युवाओं को नौकरी का अवसर प्रदान करेंगी
सोलन आईटीआई में जॉब मेला 27 फरवरी को
कुल्लू 23 फरवरी। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा आगामी 27 तारीख को सोलन आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला समन्वयक सुनील कुमार ने कहा कि रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों से 20 नामी कंपनियां आएंगी जो 1200 से अधिक युवाओं को नौकरी का अवसर प्रदान करेंगी।
सुनील कुमार ने कहा कि माईक्रोटेक, हैवल्ज इण्डिया, ल्यूमिनस पावर टेक्नॉलोजिज प्राईवेट लिमिटेड, इस्टमेन ऑटो पावर, दिग्जेन टैक्नॉलोजिज सहित अन्य जानी मानी कम्पनियां युवाओं की भर्ती करेंगी। रोजगार का यह अवसर ईलेक्ट्रिशियन, फिटर, मोटर मेकेनिक, पलंबर, मशीनिस्ट, वेल्डर व टर्नर जैसे टेªडस में आई.टी.आई.े डिप्लोमा धारकों को प्रदान किया जाएगा।
इच्छुक उम्मीदवारों को 27 फरवरी को राजकीय आईटीआई सोलन में मूल व फोटोस्टेट दस्तावेजों सहित साक्षात्कार में पहुंचने को कहा गया है।