हिमाचल विधानसभा बजट सत्र की हंगामेदार शुरुआत
विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण के बीच ही किया वाकआउट
न्यूज़ मिशन
शिमला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अंतिम बजट सत्र की हंगामेदार शुरूआत हुई है। जिसको लेकर विपक्ष के विधायकों ने राज्यपाल राजेंद विश्वनाथ आर्लेकर के अभिभाषण के बीच सदन से वाकआउट कर दिया। कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण को झूठ का पिटारा करार दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए। विपक्ष ने वाकआउट तब किया, जब राज्यपाल अपने अभिभाषण में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं। कांग्रेस पहले ही साफ कर चुकी है कि बजट सत्र में सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर अपनाए जाएंगे। वाकआउट के बाद पत्रकारों से अनौैपचारिक बातचीत में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष राज्यपाल का सम्मान करता है, परंतु इस दस्तावेज में शामिल तथ्यों से हम सहमत नहीं हैं। राज्यपाल का अभिभाषण प्रदेश सरकार द्वारा तैयार किया गया झूठ और फरेब का दस्तावेज है। प्रदेश सरकार ने चार साल के कार्यकाल में कोई भी कार्य नहीं किया है। इस कारण से विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध कर वाकआउट किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्च पर विफल रही है। सरकार ने किसानों, बागवानों और बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं किया।