मंडी में खाई में गिरी कार, युवा पति-पत्नी की मौत, 3 घायल अस्पताल में भर्ती
3 घायलों का उपचार सिविल अस्पताल सुंदरनगर में चल रहा ईलाज
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कार हादसे में युवा दंपति की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हैं. मंगलवार देर शाम की यह घटना है. मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के निहरी क्षेत्र के पंडार में एक कार के खाई में गिरी है. पति की जहां मौके पर मौत हो गई थी, वहीं, पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ा है. हादसे में अन्य 3 घायलों का उपचार सिविल अस्पताल सुंदरनगर में चल रहा है.जानकारी के अनुसार, निहरी क्षेत्र के पंडार में एक कार खाई में गिर गई. कार में कुल पांच लोग सवार थे. हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए सीएचसी रोहांडा लाया गया था. यहां पर 33 वर्षीय इंद्र सिंह ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. दूसरे घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें सुंदरनगर स्थित नागरिक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. बाद में उपचार के दौरान देर रात इंद्र सिंह की 27 वर्षीय पत्नी ने भी दम तोड़ दिया