कुल्लू जिला में भारी बर्फबारी जलोडी दर्रा पर फिर आवाजाही हुई बंद
लाहौल स्पीति की समूची घाटी में भारी बर्फबारी से कई क्षेत्रों यातायात ठप्प
ऊंची पहाड़ी में ताजा बर्फबारी नीचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश किसान,बागवान
न्यूज मिशन
कुल्लू
प्रदेश में एक बार फिर से पश्चिम विक्षोभ सक्रिये होने से ऊंचे पहाड़ी में ताजा बर्फबारी नीचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है। कुल्लू व लाहौल स्पीति की ऊंची पहाडियों में एक बार फिर ताजा बर्फबारी हुई है जिसके चलते एक बार फिर घाटियों में शीत लहर से ठंड बढ़ गई है। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की समूचे क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी के बाद यातायात ठप्प हो गया है। लोग को गणतव्य तक पैदल सफर करना पड़ रहा है। वहीं कुल्लू जिला के औट लुहरी नेशनल हाईव 305 जलोड़ी दर्रा पर भी 8 ईंच ताजा बर्फबारी से यातायात बंद हुआ है ऐसे में दो दिन पहले जलोड़ी दर्रा पर ढाई माह के बाद छोटे वाहनो की आवाजाही शुरू हुई थी लेकिन बीती रात फिर से ताजा बर्फबारी से आऊटर सराज की 60 से अधिक पंचायतों संपर्क कुल्लू जिला से टूट गया है। कुल्लू जिला में ताजा बर्फबारी ,बारिश के बाद किसानों बागवानों के चेहरे खिले है और समय समय पर बारिश बर्फबारी से अच्छी फंसल की उम्मीद जग गई है। जिला के अधिक क्षेत्रों लहसुन की फंसल की निडाई का कार्य चल रहा है ऐसे में बारिश होने से लहसुन की फंसल को संजीवनी मिली है इसके साथ गेंहू और जौं आलू की फसल के फायदा मिला है।किसानों,बागवानो की मानें तो फरवरी माह में अचछी बर्फबारी बारिश होने से आगामी सेब व फल सीजन में अच्छी फंसल होने से आर्थिकी सदृड़ होने की उम्मीद है।वहीं विश्व प्रसिंद्व पर्यटन नगरी मनाली और मणिकर्ण ,बंजार तीर्थन में ताजा बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों में खुशी की लहर है जिससे बाहरी राज्यों से बर्फबारी देखने के लिए पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है जिससे पर्यटकों लाभ मिल रहा है।