24 वे श्याम संगीत सम्मेलन में पद्म भूषण क्लासिकल गायक साजन मिश्रा,स्वरांश मिश्रा ने गायकी से किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध
देव सदन के सभागार में 24 वॉ श्याम संगीत सम्मेलन धूमधाम के साथ मनाया
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय देव सदन के सभागार में हिमाचल कला संस्कृति एवं भाषा अकादमी और श्याम संगीत सम्मेलन समिति कुल्लू के संयुक्त तत्वाधान में 24 व श्याम संगीत सम्मेलन धूमधाम के साथ मनाया गया इस मौके पर हिमाचल कला संस्कृति एवं भाषा विभाग के निदेशक डॉक्टर पंकज ललित ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की इस मौके पर दर्जनों कलाकारों ने अपनी गाय की से दर्शकों का खूब मनोरंजन किय। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में पद्म भूषण क्लासिकल गायक साजन मिश्रा उनके पुत्र के साथ स्वरांश मिश्रा जुगलबंदी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया
श्याम संगीत सम्मेलन समिति के सदस्य एवं संगीत के शिक्षक डॉक्टर विद्यासागर ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे गुरुजी स्वर्गीय श्री श्याम लाल ठाकुर की जयंती पर हर साल 7 फरवरी को कोई आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2002 से लेकर लगातार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि 24 वॉ श्याम संगीत सम्मेलन में दर्जनों कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी । उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्य कलाकार पद्म भूषण साजन मिश्रा जी पूरे दुनिया भर में क्लासिकल के बहुत बड़े उम्दा कलाकार है उन्होंने कहा कि इनके साथ इनका पुत्र स्वरांश मिश्रा तबले पर अक्षय मिश्रा हारमोनियम पर तरुण शर्मा ने अपनी प्रतिभा दिखाई। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सितार वादन डॉ भैरवी भट्ट और तबला वादन पर पंडित मधुरेश भट्ट ने खूबसूरत प्रस्तुति दी। देव सदन के सभागार में साजन मिश्रा और उनके पुत्र स्वरांश मिश्रा ने क्लासिकल की जुगलबंदी से रात 11:00 बजे तक दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।