कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने बाइक रैली को हरी -झंडी दिखाई
न्यूज मिशन
कुल्लू
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के दस वर्ष पूर्ण होने पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक बाइक रैली का आयोजन किया गया। लगभग 60 महिला, युवती और किशोरियों ने 30 स्कूटियों में सवार होकर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। इस रैली की अगुवाई महिला पुलिस के वीरांगना दस्ते ने की।
एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने रैली को हरी -झंडी दिखाई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी गजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि आगामी महिला दिवस तक इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढाओ का प्रचार प्रसार किया जाएगा जिससे प्रसव पूर्व लिंग जांच अधिनियम और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों पर जनता को जागरूक किया जाएगा। रैली में भाग लेने वाली किशोरियों सौम्या, नीलम और पल्लवी ने कहा कि इस रैली में प्रतिभागी बनकर वे उत्साहित हैं ।