बंजार के पढारणी मिडिल स्कूल के छात्र अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश के द्वार
छात्र-छात्राओं ने डीसी कुल्लू के समक्ष रखी अपनी समस्या
पढारणी मिडिल स्कूल में 2019 से एक शिक्षक के सहारे 26 छात्र छात्रओं की पढ़ाई का जिम्मा
पर्याप्त शिक्षक न होने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई हो रही प्रभावित
अभिभावकों ने डीसी कुल्लू को सुनाया अपना दुखड़ा स्कूल में शिक्षकों के खाली पदों को भरने की भी रखीं मांग
न्यूज मिशन
जिला कुल्लू में उपमंडल बंजार के तहत पड़ने बाले चकुरठा पंचायत के मिडल स्कूल पढारणी के छात्र छात्राएं अविभावकों के साथ डीसी कुल्लू तोरूल एस रवीश के द्वार पहुंचे । छात्र छात्राओं ने डीसी तोरुल एस रविश से मुलाकात कर अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की । छात्र छात्राओं ने कहा कि वे दुर्गम गांव के रहने बाले हैं और गांव में न तो सड़क है और न ही अन्य सुविधा। इसके अलावा स्कूल तो लेकिन भवन नहीं है और एक ही अध्यापक के सहारे पांच वर्षों से स्कूल चल रहा है। बच्चों ने कहा कि उनका स्कूल एक किराए के कमरे में चल रहा है, जब वे दोपहर का भोजन करते हैं तो खुले आसमान के नीचे करना पड़ता है। बर्फबारी व बारिश में वे खाना खाते भीग जाते हैं। डीसी ने बच्चों की बात ध्यान से सुनी और उनसे कई प्रश्न भी पूछे। डीसी तोरुल एस रवीश ने बच्चों से पूछा कि देश का राष्ट्रपति कौन है और इसके अलावा हमारा राज्यपाल कौन है व कुछ पहाड़े भी पूछे। वहीं डीसी ने कहा कि अगली बार बच्चे यहां नहीं आएंगे। यदि कोई समस्या है तो डीसी ने कहा कि बच्चे सीधे तौर पर उन्हें फोन कर सकते हैं और कहा कि वह स्वयं बच्चों से स्कूल मिलने पहुंचेगी। उधर एसएमसी के अध्यक्ष बलवीर ठाकुर ने कहा कि स्कूल भवन के लिए दो लोगों ने जमीन दी है। गत माह डिप्टी डायरेक्टर वहां मौके पर आए थे और मौका करके 10 विस्वा जमीन पर स्कूल भवन बनाने की रिपोर्ट तैयार की थी लेकिन अभी तक भवन निर्माण की प्रकिया शुरू नहीं हुई। उधर डीसी ने आश्वासन दिया है कि उन्होंने फाइल सरकार को भेज दी है और उम्मीद है कि शीघ्र भवन का निर्माण होगा।
डीसी कुल्लू तोरल एस रवीश ने कहा कि पढारणी स्कूल के छात्र-छात्राएं अपनी समस्याओं को लेकर ऑफिस आए थे उन्होंने कहा कि स्कूल भवन की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन की तरफ से करवाई अपेक्षित है उन्होंने कहा कि स्कूल भवन के लिए जमीन संबंधी सभी औपचारिकता पूरी कर डायरेक्टेड को सभी कृति के लिए भेजा है उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर हमें उसकी अप्रूवल आएगी और उसके बाद स्कूल भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा
एसएमसी कमेटी के अध्यक्ष बलबीर ठाकुर ने कहा कि उन्होंने कहा कि 2016 में तत्कालीन मंत्री कर्ण सिंह के द्वारा स्कूल का शुभारंभ निजी किराए के मकान में किया था उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि पिछले करीब 8 सालों में अभी तक मिडिल स्कूल का भवन का निर्माण नहीं किया गया जिसके चलते बच्चों को पढ़ाई के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा किसके अलावा स्कूल में 2019 से एक शिक्षक के सहारे दो दर्शन से अधिक बच्चों की पढ़ाई का जमा है ऐसे में बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है उन्होंने कहा कि सरकार से कई बार मांग की गई कि शिक्षकों के खाली पदों को भर जाए उन्होंने कहा कि ऐसे में अब अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है इसलिए छात्रों ने खुद डीसी कुल्लू को अपनी समस्या के समाधान की मांग की है।
अभिभावक खेमराज ने कहा कि वर्ष 2016 से पढारणी मिडिल स्कूल का शुभारंभ निजी किराए के भवन में शुरू हुआ था उन्होंने कहा तब से लेकर स्कूल में कभी एक शिक्षक आता है तो दूसरा शिक्षक ट्रांसफर हो जाता है उन्होंने कहा कि 2019 से एक शिक्षक के सहारे स्कूल के 26 बच्चों का भविष्य है उन्होंने कहा कि एक शिक्षक को स्कूल के कागजी कार्यों के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है जिससे बच्चे शिक्षा में पिछड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि सरकार से मांग है कि स्कूल भवन का निर्माण किया जाए और शिक्षकों के खाली पदों को भर जाए जिससे कि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके उन्होंने कहा कि स्कूल में एक शिक्षक होने से बच्चों की पढ़ाई सही ढंग से नहीं हो पा रही है जिसके चलते बच्चे पढ़ाई में भी कमजोर हो रहे हैं और बच्चों की भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है उन्होंने कहा कि अभिभावकों को चिंता सता रही है कि उन बच्चों का भविष्य बर्बाद ना हो इसलिए बच्चों ने खुद अपनी समस्या के समाधान की गुहार डीसी कुल्लू से लगाई है