कुल्लू जिला के ऊंचे क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी निचले क्षेत्रों में बारिश किसान बागवानों खुश
किसने बागवान को जागी अच्छी फसल की उम्मीद लहसुन, गेहूं, जौ सहित अन्य फसलों को मिली संजीवनी
कुल्लू जिला के ऊंचे क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी निचले क्षेत्रों में बारिश किसान बागवानों खुश
किसने बागवान को जागी अच्छी फसल की उम्मीद लहसुन, गेहूं, जौ सहित अन्य फसलों को मिली संजीवनी
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में मौसम ने बीती रात से ही करवट बदली है ऐसे में जिला भर के ऊंचे क्षेत्र में ताजा बर्फबारी निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश से किसानों, बागबानो की फसलों को संजीवनी मिली है ऐसे में कुल्लू घाटी में लहसुन जो गेहूं सहित अन्य फसलों को संजीवनी मिली है। बारिश बर्फबारी से किसानों बागबानो को
बड़ी राहत मिली है।
मलाणा के स्थानीय निवासी बुद्ध राम ने कहा कि बीती रात से ही कुल्लू घाटी में मौसम ने करवट बदली है मलाणा में 18 इंच ताजा बर्फबारी हुई है उन्होंने कहा कि बारिश बर्फबारी से किसानों, बागवानों को बड़ी राहत मिली है और किसने की फसलों को बारिश पर परी से संजीवनी मिली है।
स्थानीय किसान रामनाथ ने कहा कि कुल्लू घाटी में बीती रात से जो मौसम ने करवट बदली है और उनकी पहाड़ियों में ताजा बर्फबारी निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई है उसे किसने बागबानो को बड़ी राहत मिली है उन्होंने कहा कि किसान बागवान लंबे समय से बारिश पर परी का इंतजार कर रहे थे ऐसे में बारिश बर्फबारी होने से किसानों की फसलों को संजीवनी मिली है।
उझी घाटी के स्थानीय बागवान राकेश ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिला में पिछले लंबे समय से लोग बारिश पर परी का इंतजार कर रहे थे उन्होंने कहा कि पिछले कल रात से जिस प्रकार मौसम ने करवट बदली है और ऊंची पहाड़ियों में ताजा बर्फबारी हुई है निचले क्षेत्रों में भी बारिश हुई है उसे किसने बागबानो को बड़ी राहत मिली है उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में लोग लंबे समय से अपने देवी देवताओं के पास बारिश बर्फबारी के लिए अर्जी लगा रहे थे ऐसे में बारिश बर्फबारी होने से खेतों में नमी लौटी है और बहुत सारी फसलों को संजीवनी मिली है उन्होंने कहा कि बारिश बर्फबारी से किसान बागवान खुश है कि उनकी फसलों को संजीवनी मिली है और बागबानों के बगीचों में बगीचे के कार्य चले हैं जिसके लिए पर्याप्त नमी होने से बागबानो को आने वाले सीजन में अच्छी फसल की उम्मीद जगी है